धर्मांतरण को लेकर भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, नेता प्रतिपक्ष कौशिक बोले- छत्तीसगढ़ में चल रही हिंदुत्व विरोधी सरकार

धार्मांतरण को लेकर भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस! Anti-Hindutva government running in Chhattisgarh: Dharam lal Kaushik

  •  
  • Publish Date - September 10, 2021 / 04:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर सियासत गरमाई हुई है। लगातार इस मुद्दे को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप—प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर विपक्षी पार्टी भाजपा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय, धरमलाल कौशिक और बृजमोहन अग्रवाल मौजूद रहे।

Read More: 30 सितंबर तक रहेगा लॉकडाउन! अब सार्वजनिक आयोजनों में सिर्फ इतने लोग हो सकेंगे शामिल, इस राज्य की सरकार ने जारी किया निर्देश

मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णदेव साय ने कहा कि प्रदेश के आदिवासियों का धर्मांतरण किया जा रहा है। उनके पिछड़ेपन और निरक्षरता का लाभ उठाकर धर्मांतरण किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि धर्मांतरण पर रोक लगाई जाए।

Read More: Haldiram कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, व्यापारी को लगाया था लाखों का चूना

वहीं, इस दौरान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण कराने में लगी है। लोभ,लालच देकर धर्मांतरण कराना अपराध है। भाजपा कल 3 बजे धर्मांतरण को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी, जिसमें विधायक, सांसद, बड़े पदाधिकारी इसमें शामिल होंगे। हमारे कार्यकर्ताओं के घरों पर पुलिस जा कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है। पुरानी बस्ती की घटना में जो गैर जमानती धाराएं लगाई गई। क्या वह दिल्ली के निर्देश पर किया गया? 12 और 15 सितंबर को प्रदेशभर में भाजपा विरोध कार्यक्रम करेगी।

Read More: पुलिस विभाग में बंपर भर्ती, सब इंस्पेक्टर-कॉन्स्टेबल के 5000 से अधिक पदों पर आवेदन आमंत्रित

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में हिंदुत्व विरोधी सरकार चल रही है। गरीब,बीमार और अशिक्षा का फायदा उठाकर धर्मांतरण किया जा रहा है। धर्मांतरण से मतांतरण का काम हो रहा है। सोची समझी रणनीति के तहत सरकार यह काम कर रही है।

Read More: मिलेट के प्रसंस्करण और वेल्यूएडिशन से किसानों, महिला समूहों और युवाओं को मिलेगा रोजगार: सीएम भूपेश बघेल