राजधानी का एक और इलाका डेंगू की चपेट में, मिले 23 नए मरीज, अब तक 173 की पुष्टि

रामनगर, रामकुंड के बाद अब टीकरापारा इलाके में भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 16 अगस्त को डेंगू के 23 नए मरीज मिले।

  •  
  • Publish Date - August 17, 2021 / 10:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

Dengue cases in Raipur

रायपुर। राजधानी रायपुर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। वहीं रामनगर, रामकुंड के बाद अब टीकरापारा इलाके में भी डेंगू के मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 16 अगस्त को डेंगू के 23 नए मरीज मिले।

Read More News: अंग्रेजों की सरजमीं पर भारतीय गेंदबाजों ने टीम इंडिया को दिलाई ऐतिहासिक जीत, श्रृंखला में 1-0 की बढ़त

जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 173 हो गई है। नए मरीजों में बीएसएफ कैम्प के जवान भी डेंगू की चपेट में आया है।

Read More News: 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी ने खोला मोर्चा, मनाने पहुंचे निगम कमिश्नर, लेकिन नहीं बनी बात

वहीं अब तक सामने आए मरीजों में 24 से ज्यादा मरीज निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। वहीं सरकारी अस्पताल में सिर्फ एक मरीज का उपचार चल रहा है। बता दें कि डेंगू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलग-अलग क्षेत्र में शिविर लगाए जा रहे हैं। वहीं शिविर के माध्यम से लोगों की सैंपलिंग की जा रही है।

Read More News: मनेंद्रगढ़ जिला बनने के बाद ही कटाउंगा दाढ़ी’ पूरा हुआ रमा भैया का संकल्प, 21 साल बाद कटाई दाढ़ी