Chhattisgarh Police Bharti 2024 : सूबेदार,उप निरीक्षक और प्लाटून कमाण्डर के इंटरव्यू के लिए तारीख की घोषणा, जल्दी से करें प्रवेश पत्र डाउनलोड, यहां देखें पूरी जानकारी

Announcement of date for interview of Subedar, Sub Inspector and Platoon Commander! छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2024

  •  
  • Publish Date - July 10, 2024 / 08:29 PM IST,
    Updated On - July 10, 2024 / 08:32 PM IST

रायपुर। Chhattisgarh Police Bharti 2024 : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस विभाग में सूबेदार, उप निरीक्षक, प्लाटून कमाण्डर के लिए साक्षात्कार की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बाकी की पूरी जानकारी यहां देखिए।

read more : धीरे-धीरे पूरे देश में सक्रिय हो रहा मानसून, 12 जुलाई को उत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना, जानें क्या कहता है मौसम विभाग? 

Chhattisgarh Police Bharti 2024 : पुलिस विभाग में सूबेदार/उप निरीक्षक संवर्ग/प्लाटून कमाण्डर भर्ती-2021 के अंतर्गत उच्च न्यायालय बिलासपुर के याचिका क्रमांक-डब्ल्यूपीएस-4378/2023 में 20-05-24 को पारित आदेश अनुसार मुख्य लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण (शारीरिक दक्षता परीक्षा) हेतु पात्र 370 अतिरिक्त पुरूष उम्मीदवारों का चयन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल व्दारा किया गया था। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल व्दारा प्रदाय की गयी 370 अतिरिक्त पुरूष उम्मीदवारों की सूची पुलिस मुख्यालय के वेबसाईट www.cgpolice.gov.in पर 11-06-2024 को प्रदर्शित की गयी है।

 

Chhattisgarh Police Bharti 2024 : शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु पात्र पाये गये 370 उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 09-07-2024 को स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, लक्ष्मीनारायण मंदिर के पीछे, परशुराम चौक, कोटा-रायपुर में सुबह 7 से निर्धारित किया गया तथा वर्षा ऋतु/अपरिहार्य कारणों को देखते हुए 10-07-24 को रिजर्व दिवस के रूप मे रखा गया। परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संपादित करायी गयी।

 

इंटरव्यू की तारीखों का ऐलान

शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 284 उम्मीदवार उपस्थित हुये। इन अभ्यर्थियों में से कुल 58 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिये पात्र पाये गये एवं 226 अभ्यर्थी अपात्र पाये गये। शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर, साक्षात्कार हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची रोल नंबर के बढ़ते क्रम में पुलिस मुख्यालय की वेबसाईट www.cgpolice.gov.in पर प्रदर्शित की गयी है। साक्षात्कार के लिये पात्र पाये गये अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 15.07.2024 से रायपुर में आयोजित किया जायेगा, साक्षात्कार के लिये प्रवेश-पत्र दिनांक 13.07.2024 के उपरांत पुलिस मुख्यालय की वेबसाईट www.cgpolice.gov.in से डाउनलोड किये जा सकेंगे। साक्षात्कार में उपस्थित होने हेतु दिनांक/समय/स्थान एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रवेश-पत्र पर अंकित किये जायेंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp