Shortage of manure Cg news
अंबिकापुर: खाद की किल्लत से पूरे छत्तीसगढ़ में हाहाकार मचा हुआ है। सरगुजा जिले में भी खाद की कमी से परेशान अन्नदाता लंबी लाइनों में लगे हुए हैं। इसकी बड़ी वजह प्रशासन की लापरवाही है। KCC धारक नहीं होने से किसान सरकारी योजनाओं का लभ नहीं ले पा रहे हैं।
दरसअल, जिले में करीब 1 लाख 43 हजार किसान हैं, लेकिन केवल 38 हजार किसान ही पंजीकृत हैं। जबकि प्रशासन की तरफ से केवल उन्हीं किसानों को शासकीय समितियों से यूरिया और अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाता है, जो KCC धारक हैं। वहीं जो किसान KCC धारक नहीं है, उन्हें निजी क्षेत्रों से यूरिया लेना पड़ता है। ऐसे में यूरिया के लिए लंबी कतारों में लगे किसान अपनी बार का इंतजार कर रहे हैं। वहीं मामले को लेकर जिला कलेक्टर का कहना है कि धान का उत्पादन करने वाले किसानों के साथ ही सब्जी या मछली उत्पादन करने वाले किसानों का भी KCC कार्ड बनाया जा रहा है, जिससे राहत की उम्मीद है।
Read More: ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’..शरारत, साजिश..गद्दारी? पुलिस ने किया अहम खुलासा
अंबिकापुर जिले में प्रशासन की लापरवाही से परेशान हो रहे किसान। खाद के लिए लंबी-लंबी लाइन में लगने को मजबूर। किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनने से योजना के लाभ से हो रहे वंचित 1 लाख 43 हजार किसानों में सिर्फ 38 हजार रजिस्टर्ड।