जिंदा पैराबम से खेलते नजर आए आंगनबाड़ी के बच्चे, मासूमों के हाथ में बम देखकर उड़े कार्यकर्ता के होश

जिंदा पैराबम से खेलते नजर आए आंगनबाड़ी के बच्चे, कार्यकर्ता के होश! Anganwadi children playing with Active parabomb in Dantewada

  •  
  • Publish Date - April 30, 2022 / 11:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

दंतेवाड़ा: Anganwadi children playing with Active parabomb  नगरीय क्षेत्र के आसपास इन दिनों बम धमाकों से लोग दहशत में है। बीते तीन दिनों से ये धमाके हो रहे हैं। इन धमाकों के चलते अब लोग घरों से निकलने में डरने लगे हैं। इधर पुलिस ने इस मामले में सफाई देते कहा कि वो विस्फोटक नही बल्कि संकेतक गोले हैं। जिनसे किसी प्रकार का नुकसान नहीं है।

Read More: ‘धोखे से एक बार जीत गई है तो मुंगेरी लाल जैसी बन गई है कांग्रेस की स्थिति’: प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा

Anganwadi children playing with Active parabomb  दरअसल शुक्रवार को मांझीपदर आंगनबाड़ी के बच्चे चार जिंदा पैराबम से खेलते नजर आये। बच्चों ने कार्यकर्ता को बताया कि वो पास के खेत से इन बम को उठाकर लाए हैं। इस बात की सूचना पुलिस को दी गयी। बच्चों के पैराबम से खेलते देख हर कोई हैरान और खौफजदा नजर आया। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने आंगनबाडी केंद्र पहुंच बमों को बरामद कर लिया।

Read More: जुलूस, धरना और प्रदर्शन के लिए लेनी होगी प्रशासन से अनुमति, विष्णुदेव साय ने इसे बाताया अभिव्यक्ति की आजादी का हनन

ग्रामीणों ने बताया कि बीते तीन दिनों से वो लगातार धमाकों की आवाजें सुन रहे है। मांझीपदर से लगे जंगलों में बडी संख्या में बमों के अवशेष भी मिले हैं। पुलिस का कहना है कि एक्सपायर हो चुके पैराबम को नष्ट करने के दौरान किसी वजह से चार बम नष्ट नहीं हो सके थे। इन बमों से ग्रामीणों को डरने की जरूरत नहीं है।

Read More: ‘सीएम की पूरी निगाह रहती है कि मैं कहां जा रहा हूं और कहां से आ रहा हूं’ दिल्ली दौरे से लौटकर बोले रमन सिंह