Anganwadi Timings Changed In CG : आंगनबाड़ी केंद्रों का बदला समय, महिला एवं बाल विकास विभाग ने जारी किया आदेश, इस वजह से लिया गया फैसला

Anganwadi Timings Changed In CG : महिला एवं बाल विकास विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में बड़ा बदलाव किया है।

  •  
  • Publish Date - June 1, 2024 / 07:46 AM IST,
    Updated On - June 1, 2024 / 07:46 AM IST

रायपुर : Anganwadi Timings Changed In CG : छत्तीसगढ़ में नौतपा लगने के बाद से ही लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। लगातर बढ़ रही गर्मी के कारण जनता को बेहद ज्यादा परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग पहले ही लोगों से बिना काम के घर से ना निकलने की अपील कर चुका है। वहीं लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बड़ा आदेश जारी किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में बड़ा बदलाव किया है। प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्र अब सुबह 9 बजे तक ही खुले रहेंगे। पहले सभी केंद्र सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलते थे। महिला एवं बाल विकास विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए यह फैलसा लिया है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग हुई शुरू, सीएम योगी समेत इन दिग्गजों ने किया मतदान 

21 जिलों में हीटवेव का अलर्ट

Anganwadi Timings Changed In CG : वहीं, मौसम विभाग ने सरगुजा, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, सक्ती, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा एवं कबीरधाम जिले के कुछ क्षेत्रों में हीटवेव चलने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : प्रदेश के 21 जिलों में पड़ेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, देखें कहीं आपका जिला भी तो नहीं है शामिल 

प्रदेश में सबसे गर्म रहा रायगढ़

Anganwadi Timings Changed In CG : वहीं शुक्रवार के तापमान की बात की जाए तो रायगढ़ जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा है। रायगढ़ में 47.3 डिग्री सेल्सियस, मुंगेली में 46.9, बिलासपुर में 46.8, राजनांदगांव में 46.4, दुर्ग में 46.2, महासमुंद 46.1, बालोद में 45, कोरबा में 44, बलरामपुर में 44.2, पेंड्रारोड में 43.8, सूरजपुर 43.6, बीजापुर 43.1, अम्बिकापुर में 42.8, दंतेवाड़ा में 42.8, सरगुजा में 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

इस बार देश में किसकी बनेगी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp