रायपुर: average of 60 percent voting छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों के आम चुनाव आज संपन्न हो गए। छिटपुट विवाद और शिकायतों के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। इन नगरीय निकायों में औसतन 60 फीसदी मतदान हुआ। शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों मतदान ज्यादा देखा गया।
average of 60 percent voting वोट प्रतिशत के आधार पर कांकेर जिले का नरहरपुर नगर पंचायत सबसे आगे रहा, यहां सर्वाधिक 87.64 फीसदी वोट डाले गए। जबकि सूरजपुर जिले का प्रेमनगर नगर पंचायत वोट प्रतिशत के मामले में दूसरे स्थान पर रहा, यहां 85.83 फीसदी वोट डाले गए। बीजापुर के भोपालपट्टनम में 84.36 फीसदी वोट डाले गए। राजनांदगांव के खैरागढ़ नगरपालिक परिषद चुनाव में 84.16 फीसदी वोट डाले गए।
चार नगर निगमों में औसत 61.25 प्रतिशत वोट डाले गए। सबसे कम भिलाई नगर निगम में वोट पड़े। यहां 54.49 प्रतिशत ही मतदान हुआ। जबकि बीरगांव नगर निगम में 64.23 फीसदी, रिसाली नगर गिगम में 62.14 और भिलाई चरौदा नगर निगम में 64.17 फीसदी वोट डाले गए।
Read More: कैंसर से जूझ रही है ये एक्ट्रेस, तीसरे स्टेज पर है बीमारी, हो चुकी है 9 कीमोथेरिपी