जगदलपुर: Amit shah CG Visit केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे छत्तीसगढ़ में है। आज मंत्री शाह का दूसरा दिन है। इस दौरान आज केंद्रीय मंत्री शाह बस्तर के अमर वाटिका में शहीदों और हिंसा में मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। साथ ही आज शाह बीजापुर के गुंडम पुलिस कैंप भी जा सकते हैं। इसके बाद शाह सीक्रेट मीटिंग में शामिल होंगे।
Amit shah CG Visit तय कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री शाह आज दोपहर 12.30 से 2 तक सीक्रेट मीटिंग में शामिल होंगे। जिसके बाद दोपहर 3 बजे जगदलपुर से रायपुर आएंगे। शाम 4 बजे मंत्री शाह मेफेयर रिजॉर्ट पहुंचेंगे। शाम 4.15 बजे तक सुरक्षा संबंधी समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। शाम 6 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले वे कल 15 दिसंबर को बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि, नक्सलवाद खत्म होने पर यहां कश्मीर से ज्यादा पर्यटक आएंगे। 31 मार्च 2026 के बाद लोग कहेंगे बस्तर बदल गया है। गलत रास्ते पर गए लोग सरेंडर करें, हिंसा करेंगे तो हमारे जवान आपसे निपटेंगे।
अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा 15 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ। वे दो दिनों तक राज्य में रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरे का मुख्य उद्देश्य बस्तर क्षेत्र में शहीदों के परिजनों से मिलना, नक्सलवाद से लड़ाई के संदर्भ में सुरक्षा समीक्षा करना और राज्य के विकास की दिशा में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेना है।
अमित शाह ने बस्तर में कहा कि नक्सलवाद के खत्म होने के बाद बस्तर में कश्मीर से ज्यादा पर्यटक आएंगे और 31 मार्च 2026 तक बस्तर बदल जाएगा। उन्होंने हिंसा करने वालों को चेतावनी दी कि वे सरेंडर करें, अन्यथा जवान उनसे निपटेंगे।
अमित शाह के दौरे के दौरान वे बस्तर के अमर वाटिका में शहीदों से मिलेंगे, बीजापुर के गुंडम पुलिस कैंप जाएंगे, और रायपुर में सुरक्षा समीक्षा बैठक करेंगे। वे 16 दिसंबर को शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
अमित शाह का यह दौरा सुरक्षा और नक्सलवाद के खिलाफ चल रही सरकार की योजनाओं को मजबूती देने वाला हो सकता है। इसके साथ ही राज्य में विकास और पर्यटन के अवसरों को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।