Amit Shah and Bhupesh Baghel on Bastar tour
CG Vidhansabha Chunav: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों की सूची जारी हो रही है। प्रचार प्रसार के लिए दोनों ही पार्टियां जोरो शोरो से तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं पहले चरण के 20 सीटों के लिए उम्मीदवारों का नामांकन पत्र भी दाखिल हो रहा है, जिसका अंतिम तारीख 20 अक्टूबर यानी कल है। वहीं दिग्गज नेताओं का प्रदेश दौरा भी जारी है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम भूपेश बघेल का बस्तर दौरा है।
आज बस्तर दौरे यानी नक्सलगढ़ में एक साथ अमित शाह और सीएम भूपेश बघेल नामांकन रैली में शामिल होंगे। बता दें कि आज और कल सीएम भूपेश बघेल बस्तर दौरे पर रहेंगे। वहीं सीएम बस्तर दौरे के दौरान आज कई विधायकों के नामांकन में शामिल होंगे। इसके साथ ही कई विधानसभा की सभाओं को संबोधित भी करेंगे।
Read more: बतंगड़: शाह के ‘टीजर’ के बाद हिमंत ने दिखाया ‘ट्रेलर’
CG Vidhansabha Chunav: वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आज बस्तर दौरे पर रहेंगे। आज भाजपा के लिए अमित शाह चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगे। अमित शाह जगदलपुर और कोंडागांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए पार्टियां जोरो-शोरों से तैयारियां कर रही है।