‘अमित जोगी बाथरूम में बैठकर निर्णय लेते हैं‘, विधायक प्रमोद शर्मा बोले मैं धर्मजीत के साथ

उन्होंने यहां तक कह दिया है कि अमित जोगी मुझे भी निष्कासित कर दें। मैं आज धर्मजीत सिंह की पीसी में शामिल रहूंगा। उन्होंने कहा कि अमित जोगी बाथरूम में बैठकर निर्णय लेते हैं।

  •  
  • Publish Date - September 19, 2022 / 11:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

jccj mla pramod sharma: रायपुर। बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा पार्टी से नाराज हो गए हैं, उन्होंने धर्मजीत सिंह के निष्कासन को गलत बताया है। बड़ा बयान देते हुए प्रमोद शर्मा ने कहा है कि बिना बैठक अमित जोगी ने यह निर्णय लिया है। मैं विधायक धर्मजीत सिंह के साथ हूं। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि अमित जोगी मुझे भी निष्कासित कर दें। मैं आज धर्मजीत सिंह की पीसी में शामिल रहूंगा। उन्होंने कहा कि अमित जोगी बाथरूम में बैठकर निर्णय लेते हैं।

ये भी पढ़ेंः  Pitru Paksha 2022: मातृ नवमी श्राद्ध | जानें इस दिन की खास बातें | Astrology | Horoscope

बता दें कि जेसीसीजे विधायक धर्मजीत सिंह निष्कासित होने के बाद आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, रायपुर प्रेस क्लब में दोपहर 2 बजे उनकी पीसी होगी।

गौरतलब है कि  छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी ने कल लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को पार्टी से बाहर कर दिया था। पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया‌ था। इसी बीच एक और बड़ी खबर आयी है अब नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता शुक्ला उनके पति रवि शुक्ला और दो अन्य लोगों को पार्टी से निष्काषित किया गया है।

लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह के विधायक प्रतिनिधि राकेश छाबड़ा सहित लोरमी नगर पंचायत की वर्तमान अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला और पार्षद सीमांत दास के अलावा रवि शुक्ला को भी पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने आदेश जारी किया गया है।

ये भी पढ़ेंः  JCCJ MLA Dharamjeet Singh: बीजेपी में शामिल हो सकते हैं धर्मजीत| अमित शाह के कार्यक्रम में आए थे नजर

वहीं निष्कासन को लेकर विधायक प्रतिनिधि राकेश छाबड़ा ने भी जेसीसीजे पार्टी के दमदार नेता अमित जोगी पर निशाना साधते हुए कहा कि, विधायक धर्मजीत सिंह के अलावा जिन पदाधिकारियों को पार्टी से 6 साल के निष्कासन किया गया है, उनके द्वारा ऐसा एक भी कृत्य बताएं, जिसमें धर्मजीत सिंह द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, गरीब पिछड़ा वर्ग समाज की उपेक्षा सहित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक स्वर्गीय अजीत जोगी के सिद्धांतों के विरुद्ध कार्य करने का प्रमाण हो।

बता दें कि, लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह 2018 में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से विधायक चुने गए थे। अब जोगी कांग्रेस के एक अन्य विधायक प्रमोद शर्मा पर भी एक्शन हो सकता है।