Sons killed stepfather: अंबिकापुर। मछली के लिए पिता की हत्या जी हां… ख़बर चौकाने वाली जरूर है मगर मछली की सब्जी न देने पर पिता की हत्या का ये मामला सामने आया है। सरगुज़ा में जहां पुलिस ने हत्या के आरोप में एक नाबालिक समेत 2 बेटों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, रविवार यानी 23 जुलाई को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कांतिप्रकाशपुर में कल्लू बखला नाम के अधेड़ की रक्त रंजीत लाश पड़ी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो पता चला कि कल्लू की हत्या और किसी ने नहीं बल्कि उसके ही सौतेले बेटों ने की है।
पुलिस ने जब मृतक कल्लू के सौतेले बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की जिसमे एक नाबालिक भी था। पुलिसिया जांच में पता चला कि कल्लू ने जिस महिला से दूसरी शादी की थी उसके तीन बच्चे थे और कल्लु उनके साथ ही रहता था, जिनमे दो बेटे और एक बेटी शामिल थी। घटना के दिन कल्लू मछली लेकर आया था और बेटी के साथ मिलकर खा रहा था। इसी बीच उसके दोनों बेटे घर पहुंचे और मछली सब्जी की मांग की जिस पर नहीं देने पर दोनों में विवाद शुरू हुआ।
इसी बीच बेटा ने फावड़े से पिता पर प्राण घातक प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के समय मृतक की बेटी वही थी, जिस पर भी आरोपियो ने हमला करने की कोशिश की मगर उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली और पुलिस को जानकारी दे दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के सौतेले बेटों जिनमे एक नाबालिक है को गिरफ्तार कर लिया है। IBC24 से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट