Mainpat Murder Case: पति को मौत की नींद सुलाकर भटक रही थी कातिल बीवी.. दो दिन बाद पुलिस ने दबोचा, खुद ही खोली वारदात की परतें.. |

Mainpat Murder Case: पति को मौत की नींद सुलाकर भटक रही थी कातिल बीवी.. दो दिन बाद पुलिस ने दबोचा, खुद ही खोली वारदात की परतें..

यह घटना समाज में घरेलू हिंसा और आपसी विश्वास की कमी के गंभीर परिणामों की ओर इशारा करती है।

Edited By :   |  

Reported By: Abhishek Soni

Modified Date: December 27, 2024 / 11:35 PM IST
,
Published Date: December 27, 2024 11:35 pm IST

The harassed wife killed her husband : अम्बिकापुर: सरगुजा जिले के मैनपाट में पति की हत्या कर फरार हुई एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना 25 दिसंबर को नर्मदापुर खालपारा में हुई थी, जहां पत्नी ने अपने ही पति की हत्या की थी।

Read More: Hathras Kritarth Murder Case: सुना था “किसी की मौत पर हो जाती है स्कूल की छुट्टी”.. 8वीं के छात्र ने कर दी अपने ही साथी की हत्या, पढ़े सनसनीखेज खुलासा

हत्या की वजह और आरोपी का बयान

आरोपी महिला, नईहारो मांझी, ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि शादी के तीन साल बाद भी संतान न होने और चरित्र पर शक के कारण उसका पति, बलिराम, आए दिन उससे झगड़ा करता था और मारपीट करता था। घटना के दिन भी बलिराम ने विवाद कर महिला के साथ मारपीट की। इस हरकत से तंग आकर नईहारो ने गुस्से में घर में रखे टांगी से वार कर उसकी जान ले ली।

घटना के बाद फरार और गिरफ्तारी

The harassed wife killed her husband : हत्या को अंजाम देने के बाद महिला मौके से फरार हो गई थी और दो दिनों तक पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग स्थानों पर छिपती रही। कमलेश्वरपुर पुलिस ने महिला का पीछा कर घेराबंदी की और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की कार्रवाई और न्यायिक रिमांड

कमलेश्वरपुर थाने की पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ हत्या के आरोप में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल अंबिकापुर भेज दिया है। पुलिस ने इस गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा है।

Read Also: Earthquake In J&K: भूकंप के तेज झटके से थर्राई जम्मू-कश्मीर की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई तीव्रता 

The harassed wife killed her husband : यह घटना समाज में घरेलू हिंसा और आपसी विश्वास की कमी के गंभीर परिणामों की ओर इशारा करती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp