स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले का घेराव, भारी संख्या में तैनात पुलिस जवानों ने संभाला मोर्चा

जहां भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण भाजपा कार्यकर्ता विधायक के घर तक नहीं पहुच सके और थोड़ी दूर पर ही राज्यपाल के नाम प्रशसनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

  •  
  • Publish Date - February 23, 2023 / 04:49 PM IST,
    Updated On - February 23, 2023 / 04:50 PM IST

Siege of Health Minister TS Singhdeo’s bungalow

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ‘मोर आवास मोर अधिकार’ के तहत भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार विधायक व मंत्रियों के बंगलों का घेराव किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बंगले का भी अंबिकापुर में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा घेराव किया गया। जहां भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण भाजपा कार्यकर्ता विधायक के घर तक नहीं पहुच सके और थोड़ी दूर पर ही राज्यपाल के नाम प्रशसनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

read more: रायपुर : दूल्हा-दुल्हन की मौत पर बड़ा खुलासा, दोनों की थी एक-दूसरे की हत्या, दोनों के खिलाफ दर्ज होगा हत्या का मामला

हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि प्रदेश सरकार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दे पा रही है। साथ ही प्रदेश में रुके हुए प्रधानमंत्री आवास का लाभांश भी सरकार के द्वारा नहीं दिया जा रहा है। जिसको लेकर आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बंगले का घेराव कर मोर आवास मोर अधिकार के तहत प्रदेश सरकार से मांग की गई है। कि गरीबों को जल्द से जल्द पक्के मकान दिये जाएं। जिससे कि उन गरीब परिवारों को बेहतर और अच्छा पक्का मकान मिल सके।

read more: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में टीटीपी के छह आतंकवादी मारे गए

विधायक आवास घेराव के इस कार्यक्रम में भारी संख्या में पुलिस बल विधायक आवास के पास तैनात किए गए थे ताकि भाजपाई विधायक आवास तक न पहुंच सकें। इधर प्रशासन ने ज्ञापन को उचित माध्यम से राज्यपाल तक भेजने की बात कही है।