अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की कोतवाली पुलिस ने नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में NSUI के जिला उपाध्यक्ष अफसर अली (NSUI District Vice President Afsar Ali ) समेत उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भाजपा नेता के होटल में NSUI के जिला उपाध्यक्ष (NSUI District Vice President Afsar Ali ) ने नाबालिग लड़की को कई बार हवस का शिकार बनाया। हालांकि मामले में अंबिकापुर पुलिस ने आरोपी (NSUI District Vice President Afsar Ali ) सहित सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरसअल, अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली 11वीं की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ थाने में दर्ज कराई। कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत रहने वाली छात्रा को शादी का दबाव बनाकर आरोपी (NSUI District Vice President Afsar Ali ) ने अपनी हवस का शिकार बनाया और उसे पढ़ा लिखाकर डॉक्टर बनाने का झांसा भी दिया था, मगर बाद में आरोपी (NSUI District Vice President Afsar Ali ) न सिर्फ शादी की बात से मुकर गया बल्कि सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर कई बार आनाचार की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी युवक (NSUI District Vice President Afsar Ali ) ने मैनपाट सहित अंबिकापुर के निशांत इन होटल में कई बार नाबालिग से जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। इधर पीड़िता की शिकायत के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी (NSUI District Vice President Afsar Ali ) और एक सहयोगी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। बता दें कि अफसर अली NSUI का जिला उपाध्यक्ष भी है। IBC24 से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें