recruitments in Ambikapur: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के जिले अंबिकापुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में पहुंचे। आयोजित सम्मेलन के बेरोजगारी भत्ता प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए और वनाधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, PCC चीफ मोहन मरकाम और मंत्री TS सिंहदेव भी मौजूद हैं। यह कार्यक्रम पीजी कालेज ग्राउंड में आयोजन किया जा रहा है।
recruitments in Ambikapur: CM भूपेश बघेल अंबिकापुर में आमसभा को संबोधन किया। सीएम बघेल ने कहा कि 20 हजार से ज्यादा भर्तियां निकली हैं, जो तैयारी कर रहे हैं उन्हें भी शुभकामनाएं। BJP ने 13 साल में 98 करोड़ बेरोजगारी भत्ते में बांटे। वहीं हमनें 50 करोड़ रुपये बेरोजगारी भत्ते में बांटे। पहले 12 लाख लोग धान बेचते थे। अब 23 लाखा लोग बेच रहे हैं।