Mahamaya Hill Encroachment Ambikapur: Politics heated...

Mahamaya Hill Encroachment Ambikapur : महामाया पहाड़ अतिक्रमण पर गरमाई सियासत, ओपी चौधरी के इस बयान से मचा हड़कंप

Edited By :   |  

Reported By: Abhishek Soni

Modified Date: January 22, 2025 / 11:23 AM IST
,
Published Date: January 22, 2025 10:56 am IST

अंबिकापुर : Mahamaya Hill Encroachment Ambikapur  सरगुजा जिले के महामाया पहाड़ पर अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर की गई कार्रवाई ने राजनैतिक रंग ले लिया है। पहले जहां कांग्रेस इसे एक खास वर्ग के खिलाफ की गई कार्रवाई बता रही थी। वही मंत्री ओपी चौधरी ने ट्वीट कर यहां रह रहे लोगो पर बांग्लादेशी होने की आशंका जाहिर करते हुए भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। तो वही कांग्रेस इस पर पलटवार करती नजर आ रही है।

Read More : Indore development News : सिंहस्थ-2028 से पहले संवर रही इंदौर की नदियां, इन घाटों के लिया बनाया गया एक्शन प्लान, बनेगा आकर्षण का केंद्र

महामाया पहाड़ अतिक्रमण पर गरमाई सियासत

Mahamaya Hill Encroachment Ambikapur  अंबिकापुर के मुकुट कहे जाने वाले मां महामाया पहाड़। महमाया पहाड़ पर अतिक्रमण के खिलाफ हो रही कार्यवाई की जमकर चर्चा हो रही है। अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का जमकर बुलडोजर चला है। जहां प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से काबिज लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया। बुलडोजर कार्यवाई कर यह संदेश दिया कि महामाया पहाड़ अब अतिक्रमण मुक्त होगा। इसके लिए नवागढ़ इलाके में बसे करीब 60 घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई भी शुरू की गई। लेकिन इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने सवाल कर दिए। आरोप यह लगाया की कार्रवाई सिर्फ विशेष लोगो के खिलाफ की जा रही है। इस पर भाजपा नेता मंत्री ओपी चौधरी ने ट्वीट कर कांग्रेस को जवाब दिया। ओपी चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि जब अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही थी तो इनमें से कई लोग बांग्ला भाषा बोल रहे थे। यानी ओपी चौधरी ने इशारों में कहा कि जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई उनमें कुछ बांग्लादेशी लोग भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महामाया पहाड़ को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए वचनबद्ध है और लगातार कार्रवाई भी कर रही है। विशेष समुदाय के बाहरी लोगों को बसाए जाने को लेकर भी अब भाजपा नेता कांग्रेस सरकार के साथ स्थानीय कांग्रेसी नेताओं पर हमला कर रहे है और जांच कराने की मांग कर रहे है। की अब बांगालादेशी यहां घुसपैठ तो नही कर रहे।

 

Mahamaya Hill Encroachment Ambikapur  वित्त मंत्री ओपी चौधरी और स्थानीय नेताओं के द्वारा अतिक्रमणकारियो में से कुछ लोगों के बांग्ला भाषी के साथ-साथ बांग्लादेशी होने का आशंका जाहिर होते ही कांग्रेस भी भाजपा पर पलटवार कर रही है। कांग्रेस नेता सफी अहमद का कहना है कि जिनके खिलाफ बुल्डोजर की कार्रवाई की गई वो लोग यहां 20 सालो से यहां काबिज है। प्रदेश में तत्कालीन समय में भाजपा की सरकार थी और अब प्रदेश और देशभर में भाजपा की सरकार है। ऐसे में कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया है कि बांग्लादेशी लोग घुसपैठ कैसे कर रहे हैं। यही नहीं कांग्रेस ने यह भी सवाल खड़ा किया कि भाजपा जानबूझकर एक विशेष धर्म को टारगेट करके कार्रवाई कर रही है जो की सही नहीं है। उन्होंने भी यह भी कहा कि पहले भी यहां रोहिंग्या मुसलमान होने की बात कहकर जांच कराई गई। जिसमें एक भी प्रमाण नहीं मिले। ऐसे में फिर से एक बार प्रशासन जांच कर ले कि यहां कोई बांग्लादेशी है या नहीं। मगर कांग्रेस ने भाजपा के इस कार्रवाई और टिप्पणी पर भी सवाल खड़ा किया है।

Read More: CG Naxal News Live: कुल्हाड़ी घाट में अभी भी जारी है सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग, अब तक 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

Mahamaya Hill Encroachment Ambikapur  बहरहाल महामाया पहाड़ को अतिक्रमण मुक्त करने की कवायद प्रशासन ने शुरू ही की है। लेकिन इसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि ये कार्रवाई न सिर्फ एक धर्म विशेष बल्कि महामाया पहाड़ में अतिक्रमित सभी धर्म के लोगों के खिलाफ सामान तरीके से कार्रवाई हो। ताकि महामाया पहाड़ अतिक्रमण मुक्त हो सके और दोषियों पर कार्रवाई हो सके। सवाल यह भी कि अगर बांग्लादेशी घुसपैठ हुआ है तो इस पर भी तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही जिम्मेदार लोगों के खिलाफ भी जांच और कार्रवाई शुरू होनी चाहिए।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

महामाया पहाड़ पर अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई कब शुरू हुई?

महामाया पहाड़ पर अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई हाल ही में शुरू की गई है, जहां प्रशासन ने करीब 60 घरों पर बुलडोजर चलाया।

ओपी चौधरी ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पर क्या टिप्पणी की?

ओपी चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि जिन लोगों के खिलाफ अतिक्रमण की कार्रवाई की गई, उनमें कुछ बांग्ला भाषी लोग थे और उन्होंने इशारों में कहा कि ये लोग बांग्लादेशी हो सकते हैं।

कांग्रेस ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर क्या आरोप लगाया?

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई केवल एक विशेष समुदाय के खिलाफ की जा रही है और बीजेपी जानबूझकर एक धर्म विशेष को निशाना बना रही है।

क्या अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई धर्म विशेष के खिलाफ की जा रही है?

कांग्रेस और बीजेपी दोनों के बीच इस पर राजनीतिक बहस चल रही है। कांग्रेस का कहना है कि कार्रवाई एक विशेष धर्म के लोगों पर केंद्रित है, जबकि बीजेपी का कहना है कि यह सभी अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ हो रही है।

क्या भिंड में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर कोई जांच की गई है?

कांग्रेस ने बीजेपी द्वारा उठाए गए बांग्लादेशी घुसपैठ के आरोपों पर सवाल उठाया है और प्रशासन से फिर से जांच की मांग की है।
 
Flowers