CM Vishnu Deo praised TS Singh Deo : अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और नए अस्पतालों के निर्माण के संबंध पर चर्चा करते हुए कल यानी रविवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने राज्य के भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने इसके लिए प्रदेश के मौजूदा सीएम विष्णुदेव साय को भी शुभकामनायें दी थी।
CM Vishnu Deo praised TS Singh Deo : विपक्षी दल के दिग्गज नेता की तरफ से मिली तारीफ पर आज मीडिया के लोगों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से प्रतिक्रिया चाही। इस पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि ‘टीएस सिंहदेव सज्जन व्यक्ति है। वे पूर्ववर्ती सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे। उनका कार्य कैसा रहा यह पूरा प्रदेश जानता है, मैं नहीं कहूंगा।”
CM Vishnu Deo praised TS Singh Deo : दरअसल राज्य के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल, रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय परिसर में 700 बिस्तर के नए भवन का निर्माण होगा। अस्पताल में लगातार बढ़ रहे मरीजों के दबाव को देखते हुए नया भवन बनाने का निर्णय लिया गया है। 700 बिस्तर के एकीकृत नवीन अस्पताल भवन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। इस वर्ष के बजट में मेकाहारा परिसर में 700 नवीन एकीकृत अस्पताल का प्रावधान किया था जिसके निर्माण की प्रक्रिया अब शुरू कर दी गयी है।
CM Vishnu Deo praised TS Singh Deo : इसी पर हर्ष व्यक्त करते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होंने टेंडर निकाले जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को शुभकामनाएं भी दी थी। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने आगे कहा था कि दुख है कि हम अपनी सरकार में यह काम पूरा नहीं कर पाए। परंतु यह देख अच्छा लगा कि आप इसे आगे ले जा रहे हैं।