अंबिकापुर: Chhattisgarh Bandh हाल ही में बेमेतरा में हुई घटना के चलते आज विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है, जिसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। वहीं, बंद का असर स्कूल कॉलेजों पर देखने को मिला है। प्रदेश के अधिकांश स्कूल-कॉलेज आज बंद हैं।
Chhattisgarh Bandh बता दें कि हाल ही में प्रदेश के बेमेतरा जिले के बीरनपुर गांव में एक विशेष वर्ग की ओर से की गई हत्या को लेकर मोर्चा खोल दिया है। विश्व हिंदू परिषद ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है।
Read More: मिजोरम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जान माल का नहीं हुआ नुकसान
विहिप ने आज सुबह से ही मोर्चा खोल दिया और भाठागांव स्थित नया बस स्टैंड के बसों के कांच तोड़ दिए। बस स्टैंड में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बीरनपुर मामले की गई कार्रवाई को लेकर विहिप लगातार आलोचना कर रही है।
वहीं, छत्तीसगढ़ बंद का असर अंबिकापुर जिले में भी देखने को मिला। बताया जा रहा है कि निजी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। अचानक छुट्टी घोषित किए जाने के चलते बच्चे स्कूल पहुंच गए थे, लेकिन स्कूल बंद होने के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा। वहीं, चौक चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।