Reported By: Abhishek Soni
,अंबिकापुर। CG Sharabi Teachar: इन दिनों छत्तीगढ़ के स्कूलों की जो तस्वीरें सामने आ रही है वो शर्मशार करने वाली है। कहीं शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंच रहे हैं तो कहीं स्कूल में बीयर पीते छात्राओं की तस्वीर वायरल हो रही है। ऐसे में शराबी शिक्षक कैसा भविष्य तैयार करेंगे ये बड़ा सवाल है। ये शिक्षक महोदय ये खुद मान रहे है कि शराब का सेवन कर स्कूल आना ठीक नहीं है और इन्हें प्रशिक्षण में भी ये हिदायत दी गई है कि शराब का सेवन कर स्कूल बिल्कुल भी न आए, मगर इन जनाब का कहना था कि बच्चों की जिम्मेदारी इनके कंधों पर थी ऐसे में इन्होंने सुबह उतारा लेकर स्कूल पहुंच गए।
दरसअल, ये शिक्षक सरगुजा के प्राथमिक शाला लब्जी के हैं जो शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे हुए थे, हालांकि इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इन्हें निलंबित कर दिया गया, मगर ये जनाब अलग ही तर्क देने लगे। लगातार स्कूलों में सामने आ रहे शराब खोरी के मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार और प्रशासनिक व्यवस्था पर तंज कसा है। काँग्रेस का कहना है कि शिक्षक पर बच्चों और देश का भविष्य गढ़ने की जिम्मेदारी होती है ऐसे में शिक्षक जब शराब के नशे में स्कूल पहुचेंगे तो स्थिति क्या होगी इसका अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है।
CG Sharabi Teachar: कांग्रेस ने इसके लिए बड़े अधिकारियों को दोषी मानते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।अजय अग्रवाल कांग्रेस नेता बहरहाल जिस तरह की तश्वीर छग के स्कूलों में सामने आ रही है उससे ये पवित्र ओहदा भी दागदार हो रहा है और इससे बच्चो का भविष्य भी खराब हो रहा है ऐसे में देखना होगा कि सरकार इस मसले पर क्या कदम उठाती है।
CM Sai Delhi Visit: आज से दिल्ली दौरे पर सीएम…
4 hours ago