अम्बिकापुर: Bar dancers perform obscene dances in durga puja इन दिनों पूरे देश प्रदेश में नवरात्रि की धूम हैं, कई जगहों पर रात्रि में माता का जगराता हो रहा है। माता के जशगीत और भजनों से लोग सराबोर हो रहे हैं तो कई जगहों पर रात में दुर्गा माता के पंडालों के आस पास कार्यक्रम के नाम पर अश्लीलता भी परोसी जा रही है।
एक ऐसा ही मामला मां महामाया की नगरी अंबिकापुर से सामने आया है।जहां कार्यक्रम के नाम पर जमकर अश्लीलता परोसी गई। यहां पर दूसरे प्रांत से बार बालाओं को बुलाकर रातभर अश्लील डांस कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार नर्मदापुर दुर्गा पूजा समिति के द्वारा ऐसा आयोजन किया गया था। सरगुजा के मैनपाट में देर रात तक फूहड़ डांस चलता रहा ।
नवरात्रि पर्व पर भक्ति के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र में दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा लोगों की भक्ति भावनाओं के साथ किया खिलवाड़ जा रहा है।
हद तो तब हो गई कि इतने बड़े आयोजन की भनक तक प्रशासन व पुलिस को नहीं लगी। यह पूरा मामला मैनपाट नर्मदापुर का है। जहां आधे कपड़े में बार बलाएं अपने जिस्म की नुमाइश करती रही और लोग उनके वीडियो बनाते रहे।
बहरहाल इस आयोजन के तमाम वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद अब देखना होगा कि पुलिस और प्रशासन आयोजकों पर कोई एक्शन लेता है या फिर यूं ही मामले को दबा दिया जाएगा।
read more: शरद पवार का साथ छोड़कर जाने पर पछतावा हो रहा है : राकांपा नेता निंबालकर
Raipur News : रायपुर SSP ने लगाई 50 से ज्यादा…
7 hours ago