Ambikapur News: खुशनुमा हुआ मैनपाट, पर्यटकों को लुभा रही बादलों से ढकी वादियां, मनमोहक दृश्य देखने उमड़ी सैलानियों की भीड़ |

Ambikapur News: खुशनुमा हुआ मैनपाट, पर्यटकों को लुभा रही बादलों से ढकी वादियां, मनमोहक दृश्य देखने उमड़ी सैलानियों की भीड़

Ambikapur News: खुशनुमा हुआ मैनपाट, पर्यटकों को लुभा रही बादलों से ढकी वादियां, मनमोहक दृश्य देखने उमड़ी सैलानियों की भीड़

Edited By :   Modified Date:  June 28, 2024 / 09:32 AM IST, Published Date : June 28, 2024/9:30 am IST

अंबिकापुर। Ambikapur News:  भीषण गर्मी के बाद अब मानसून का दौर शुरू हो चुका है। रिमझिम बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया है। वहीं इन दिनों बारिश की वजह से छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में स्थित मैनपाट की वादियों में ठंड ही नहीं अब हर मौसम में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है। कश्मीर,शिमला, मनाली इस बड़े भूभाग वाली खूबसूरत जगहों में से एक उत्तर छत्तीसगढ़ का मैनपाट है। यहां हर साल हजारों लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

Read More: Delhi Airport Roof Collapse: बारिश ने मचाई तबाही, कार पर गिरी एयरपोर्ट के टर्मिनल की छत, हादसे का वीडियो आया सामने 

बता दें कि बारिश के दिनों में मैनपाट का दृ्श्य मनमोहक गया है। बादलों से ढकी हुई वादियां छत्तीसगढ़ के शिमला के रुप में जाना जाता है। इन दिनों मैनपाट के परपटिया में बादलों की अठखेलियों का नजारा कैद हुआ है। यहां हर साल बारिश के समय में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है। मैनपाट बारिश में जितना सुंदर दिखाई देता है  उससे भी ज्यादा आकर्षित ठंड में हो जाता है।

Read More: First JCB Women of Chhattisgarh: ये है छत्तीसगढ़ की पहली JCB Women, जानिए 61 साल की उम्र में सांय-सांय बुलडरोजर चलाने वाली महिला को सीएम विष्णुदेव ने क्यों कहा- अपना सामान पैक कर लीजिए…

Ambikapur News:  प्राकृतिक खूबसूरती और अपार सम्पदा से भरा यह प्रदेश अपने प्राकृतिक नजारों के चलते देश का सर्वाधिक पसन्दीदा पर्यटन स्थल है। कहा यह भी जाता है कि छत्तीसगढ़ का आधा राजस्व सिर्फ पर्यटन के जरिये आता है। मानसून में यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी सैलानी भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp