Reported By: Abhishek Soni
,अंबिकापुर।Ambikapur News: अंबिकापुर का कार्मेल स्कूल अपने कारनामे को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है। वहीं फिर एक बार अंबिकापुर के नम्नाकला स्थित निजी कार्मल स्कूल में हिंदू संगटन ने जमकर हंगामा किया। दरअसल, हिंदू संघटन को सूचना मिला की कार्मल स्कूल में 2 अक्टूबर को छुट्टी के दिन छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है और ईसाई धर्म का प्रचार किया जा रहा है। सूचना के बाद पहुंचे हिंदू संगटन ने छात्रों को देख आक्रोशित दिखे और स्कूल के सामने जमकर हंगामा किया।
दरअसल, देशभर में आज के दिन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर सरकारी छुट्टियां रहती है। लेकिन बावजूद नियमों का उल्लंघन करते हुए स्कूल प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं को स्कूल बुलाया गया। वहीं मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में ईसाई धर्म का भी प्रचार किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। वहीं इसकी सूचना मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन,पुलिस और शिक्षा विभाग पहुंची और स्कूल को बंद कराया है।
Ambikapur News: बता दें कि, सरकारी आदेश के बाद भी गांधी जयंती के दिन निजी कार्मेल कर्वेन्ट स्कूल की मनमानी दिखी है। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को फटकार लगाई और साथ ही जांच उपरांत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इधर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने स्कूल को नोटिस जारी कर 3 अक्टूबर तक जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।