अंबिकापुर। Ambikapur News: शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज की धर्म सभा में एक महत्वपूर्ण घर वापसी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान, लखनपुर, सीतापुर और मैनपाट ब्लॉक के 22 परिवारों ने हिंदू धर्म में वापसी की। बताया गया कि, इन परिवारों ने पहले हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तित हुए थे, लेकिन अब वे अपने मूल धर्म में वापस लौट आए हैं। इस घर वापसी कार्यक्रम का नेतृत्व प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने किया।
इस अवसर पर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि, यह घर वापसी कार्यक्रम हमारे समाज की एकता और धर्म के प्रति समर्पण का प्रतीक है। इस कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और घर वापसी करने वाले परिवारों का स्वागत किया।
Ambikapur News: बता दें कि शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती कई वर्षों से बड़ी आक्रमकता से गौ हत्या एवं धर्मान्तरण के विरुद्ध अभियान चला रहें हैं। उन्होंने पूरे आंदोलन को हर हिन्दू सेना हो हर हिन्दू सनातनी हो का नारा दिया हैं। उन्होंने बड़ी बेबाकी से अपनी विचार रखे और केंद्र सरकार से गौ हत्या एवं धर्मान्तरण के विरुद्ध कठोरतम कानून लाने का आह्वान किया।