Ambikapur Koyla Chori: नहीं थम रहा कोयला चोरी का मामला, रोजाना 200 से ज्यादा ग्रामीण देते हैं चोरी की वारदात को अंजाम, वीडियो आया सामने

Ambikapur Koyla Chori: नहीं थम रहा कोयला चोरी का मामला, रोजाना 200 से ज्यादा ग्रामीण देते हैं चोरी की वारदात को अंजाम, वीडियो आया सामने

  •  
  • Publish Date - February 8, 2024 / 12:14 PM IST,
    Updated On - February 8, 2024 / 12:14 PM IST

अंबिकापुर। Ambikapur Koyla Chori:  एसईसीएल की अमेरा ओपनकास्ट परियोजना से रोजाना भारी पैमाने पर कोयला चोरी होने से खान प्रबंधन परेशान है। जहां ग्रामीण लगातार कोयला खदान में कोयला चोरी कर रहे हैं। बीते दिनों फिर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण कोयले की चोरी करते नजर आए जिसका वीडियो भी सामने आया है। बावजूद इसके बाद कोयला चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि प्रबंधन कोयला चोरी रोक पाने में पूरी तरह नाकाम है।

Read More: Baba Siddique News: न्याय यात्रा के बीच इस राज्य में कांग्रेस को दोबारा झटका.. दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी.. आने लगी थी बगावत की बू..

Ambikapur Koyla Chori:  बता दें कि अंबिकापुर के लखनपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों कोयला चोरी की घटना काफी ज्यादा बढ़ने लगी है। जिस वजह से कोयला प्रबंधन की परेशानी रूकने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों फिर से इन कोयला चोरों ने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है। रोजाना 200 से ज्यादा ग्रामीण कोयला चोरी करते हैं। इतना ही नहीं गार्ड के मना करने पर ग्रामीण विवाद पर उतर आते हैं। जिसमें अब कोयला चोरी करने का वीडियो सामने आया है। जांच में बताया गया कि ग्राम परसोड़ी, कटकोना, पुहपुटरा, के ग्रामीण ही कोयला चोरी करती है। फिलहाल इस मामले में अब देखना ये है कि आखिर कब तक इसी तरह की चोरी होती रहेगी या शासन प्रशासन के द्वार कोई कार्रवाई की जाएगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp