Ambikapur Fraud Call: "बच्चे की सलामती चाहते हो तो अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दो.."परिजनों को आएं धमकी भरे कॉल, सुनकर उड़े होश |

Ambikapur Fraud Call: “बच्चे की सलामती चाहते हो तो अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दो..”परिजनों को आएं धमकी भरे कॉल, सुनकर उड़े होश

Ambikapur Fraud Call: "बच्चे की सलामती चाहते हो तो अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दो.."परिजनों को आएं धमकी भरे कॉल, सुनकर उड़े होश

Edited By :   |  

Reported By: Abhishek Soni

Modified Date:  August 10, 2024 / 02:34 PM IST, Published Date : August 10, 2024/2:34 pm IST

अंबिकापुर।Ambikapur Fraud Call: आपका बच्चा आपराधिक प्रकरण में फंस गया है और थाने में है मैं पुलिस अफसर बोल रहा हूँ, अगर अपने बच्चे की सलामती चाहते हो तो अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दो। इस तरह के पाकिस्तान से आ रहे कॉल सरगुजा  जिले में +92 वाले  व्हाट्सएप कॉल अभिभावकों को डराने लगे हैं। पाकिस्तान वाले व्हाट्सएप कॉल सिर्फ जिले से बहार पढ़ाई करने वाले  बच्चे और बाहर काम करने वाले अभिभावकों को टारगेट बना रहे है  ऐसे साइबर फ्रॉड से सावधान रहने की जरूरत है।

Read More: Muslim Girl Marriage Age: सिर्फ 9 साल की उम्र में होगा मुस्लिम लड़कियों का निकाह? यहां संसद में बिल पास होते ही बन जाएगा कानून

दरअसल ये साइबर फ्रॉड अपने आप को पुलिस का अधिकारी बताते हैं और अभिभावकों के बच्चे को गंभीर अपराध में गिरफ्तार करने और उनको इस केश से मामला रफा-दफा करने के एवज में रुपयों की मांग करते हैं। ये ठग इतने शातिर है कि जब परिजनों से बात करते समय पीछे से मारने पीटने की आवाजें आती है ऐसे में बच्चों के अभिभावक सहम जाते है और इन शातिर ठगों के निशानी में आ जाते हैं।

Read More:  PM Modi Wayanad Visit: केरल पहुंचे पीएम मोदी, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, घायलों से भी करेंगे मुलाकात 

Ambikapur Fraud Call: बता दें कि सरगुजा में +92 वाले वाट्सअप कॉल आने का सिलसिला बढ़ गया है जिससे अभिभवकों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं पुलिस +92 वाले वाट्सप कॉल को साइबर फ्रॉड का नया तरीका बताते हुए जनता से अपील की है ऐसे कॉल आने पर ठगों के  झांसे में न आये  ऐसे कॉल को इग्नोर करें और पुलिस की सहायता लें। इसमें हैरानी की बात ये है कि ये कॉल उन लोगों को ही आ रहे है जिनके बच्चे दूसरे प्रदेश या देश में पढ़ रहे हैं ऐसे मामलों में सरगुजा पुलिस तत्काल पुलिस को सूचित करने और कार्रवाई की दलील दी रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers