Reported By: SuryaPrakash Chandrawanshi
,Loharidih Hatyakand Update: कवर्धा। कवर्धा के लोहारीडीह कांड की न्यायिक जांच के साथ साथ अब जांच के लिए एसआईटी (SIT ) टीम गठित किया गया है। बता दें कि, जिले के एडिशनल एसपी पंकज पटेल के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम जांच करेगी। बता दें कि CM ने पहले ही न्यायिक जांच टीम बैठाई है, जो 20 नवंबर तक सौंपेगी रिपोर्ट।
ग्रामीणों ने IG से की थी मांग
दरअसल, लोहारीडीह के ग्रामीणों ने राजनांदगांव रेंज के IG दीपक झा से मिलकर आवेदन दिया था कि, हत्याकांड में 167 लोगों के खिलाफ नामजद FIR हुई है, जिनमें से 69 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं, जबकि एक आरोपी प्रशांत साहू का जेल में मौत हो गया था। उनमें से कुछेक के निर्दोष होने की शिकायत ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों की मांग पर SIT की टीम गोपनीय तरीके से जांच कर रहे हैं। जिन 167 लोगों के नाम FIR में दर्ज हैं, घटना के वक्त उन सभी की मौजूदगी थी या नहीं? यह पता लगाने मोबाइल सीडीआर (कॉल डिटेल रिपोर्ट) व अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पहले ही मामले की न्यायिक जांच की जा रही है जो 20 नवंबर तक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
15 सितंबर को हुआ था कांड
बता दें कि 15 सितंबर को रेंगाखार थाना के लोहारिडीह में शिवप्रकाश उर्फ कचरू साहू की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली थी। इधर, कचरू साहू की हत्या के शक में गांव वालों ने यहां के उप सरपंच रघुनाथ साहू के घर में आग लगा दी । गांव वालों ने रघुनाथ साहू को जिंदा जला दिया था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी आरोपियों ने पथराव किया। इस दौरान SP अभिषेक पल्लव समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं थी।