All shops will close till 2 pm in Raipur Due to Chhattisgarh Band

दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगी दुकानें, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने छत्तीसगढ़ बंद को दिया अपना समर्थन

दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगी दुकानें, चेंबर कॉमर्स ने छत्तीसगढ़ बंद को दिया समर्थन : All shops will close till 2 pm in Raipur Due to Chhattisgarh Band

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: July 2, 2022 12:00 am IST

रायपुरः All shops will close till 2 pm : 2 जुलाई शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया गया है। अब इसे छत्तीसगढ़ चेंबर कॉमर्स ने भी अपना समर्थन दे दिया है। चेंबर ने व्यापारियों से दोपहर दो बजे तक अपने दुकानों को बंद रखने के लिए कहा है। दरअसल, राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी की सरेआम हत्या के विरोध में विश्व हिंदु परिषद और बजरंग दल ने बंद का आव्हन किया है। जिसके बाद अब छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने अपना समर्थन दिया है। इस बंद के दौरान पेट्रोल पंप, दवा, सब्जी दुकानें खुली रहेंगी। स्कूल और कॉलेज प्रतिदिन की तरह की संचालित होंगे। बाकी अन्य तरह की दुकानें बंद रहेंगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read more : ऑटो रिक्शा से सफर करने वालों को बड़ा झटका, बढ़ने वाला है किराया, अब देने पड़ेंगे इतने पैसे 

रायपुर के ये व्यापारी संगठन बंद रखेंगे दुकानें

All shops will close till 2 pm बंद का समर्थन रायपुर पुस्तक विक्रेता संघ, रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन, रायपुर सराफा एसोसियेशन, मालवीय रोड शारदा चैक व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसियेशन, रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसोसियेशन, महात्मा गांधी मार्ग व्यापारी संघ, रविभवन व्यापारी संघ, श्री बंजारी रोड व्यापारी संघ, टू व्हीलर अर्थोराइज्ड डीलर एसोसियेशन, गोलबाजार व्यापारी संघ(परिवार), गुरूनानक मार्केट शारदा चैक व्यापारी संघ, मालवीय रोड जवाहर बाजार व्यवसायिक कल्याण समिति, महादेवघाट रोड व्यापारी संघ, हार्डवेयर पेंट्स एंड सेनेटरी वेयर डीलर्स एसोसियेशन, श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति, डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसियेशन, रायपुर, आलू प्याज आढ़तिया संघ, व्यापारी संघ बिरगांव, डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ, रायपुर आप्टिकल व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन, रायपुर एफएमसीजी डिस्ट्रब्यूटर एसोसियेशन ने किया है।

 
Flowers