पेपर लीक होने के बाद B.Sc नर्सिंग के सभी पेपर रद्द, आयुष विश्वविद्यालय ने जारी किए आदेश

छत्तीसगढ़ में बीएससी नर्सिंग के सभी पेपर रद्द कर दिए गए हैं, आयुष विश्वविद्यालय ने इस सम्बंध में आदेश जारी किया है। परीक्षा रद्द करने के पीछे पेपर लीक होना बताया जा रहा है,

  •  
  • Publish Date - August 20, 2021 / 06:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

रायपुर। B.Sc Nursing exam canceled: छत्तीसगढ़ में बीएससी नर्सिंग के सभी पेपर रद्द कर दिए गए हैं, आयुष विश्वविद्यालय ने इस सम्बंध में आदेश जारी किया है। परीक्षा रद्द करने के पीछे पेपर लीक होना बताया जा रहा है, पूर्व में हुईं परीक्षाएं भी रद्द कर दी गईं हैं। पोस्ट बेसिक और एमएससी नर्सिंग की परीक्षा जारी रहेंगी।

ये भी पढ़ें: मुनव्वर राणा और स्वरा भास्कर जैसे तालिबान के हिमायती विषधरों को क्यों न ‘देश से निकाला’ दिया जाए – पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया

B.Sc Nursing exam canceled: कोरोना काल के बाद जैसे-तैसे B.Sc नर्सिंग की परीक्षा का आयोजन किया गया था। अब वह भी रद्द हो गई। शुक्रवार को अचानक एग्जाम कैंसिल करने का आदेश जारी कर दिया गया। आयुष यूनिवर्सिटी की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है। अब स्टूडेंट्स में बड़ी निराशा है।

ये भी पढ़ें: OBC संशोधन बिल’ को राष्ट्रपति ने दी हरी झंडी, अब राज्यों को मिल जाएगी ये छूट.. बिल बन गया कानून

B.Sc Nursing exam canceled: यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया है कि M.Sc और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के एग्जाम पहली की तरह होते रहेंगे। फिलहाल B.Sc नर्सिंग पर लगाई गई रोक जारी रहेगी। परीक्षा कब होगी, आगे नया शेड्यूल क्या होगा, फिलहाल आयुष यूनिवर्सिटी की तरफ से तय नहीं किया गया है।

नर्सिंग कॉलेजों का बड़ा फर्जीवाड़ा, 34 में से सिर्फ 9 की मान्यता समाप्त करने की CMHO ने की अनुशंसा