Sharab Dukan Band : मदिरा प्रेमियों के लिए जरूरी खबर, इस दिन बंद रहेंगी प्रदेश की सभी शराब दुकानें, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश

मदिरा प्रेमियों के लिए जरूरी खबर, इस दिन बंद रहेंगी प्रदेश की सभी शराब दुकानें, All Liquor Shops will Closed in Across States on 26th August Janmashtami

  •  
  • Publish Date - August 24, 2024 / 10:45 AM IST,
    Updated On - August 24, 2024 / 10:45 AM IST

रायपुरः All Liquor Shops will Closed in Across States अगर आप मदिरा प्रेमी और छत्तीसगढ़ में रहते हैं तो यह आपके लिए ही है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में 26 अगस्त 2024 को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन कृष्ण जन्माष्टमी है। सरकार ने इस त्योहार के प्रति लोगों की आस्था को देखते हुए यह फैसला लिया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More : Ukraine Students Interest In Hindi Language: हिंदी भाषा में बढ़ी यूक्रेनी छात्राओं को दिलचस्पी, वंदे मातरम गाकर किया पीएम मोदी का स्वागत 

All Liquor Shops will Closed in Across States आबकारी विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन प्रदेश के सभी जिलों में स्थित देशी और विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टोरेंट-बार, होटल-बार, क्लब आदि प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहेंगे। किसी भी प्रकार की मदिरा की बिक्री या परोसने की अनुमति नहीं होगी, चाहे वह लाइसेंसी प्रतिष्ठान हो या गैर-लाइसेंसीकृत स्थल। आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि गैर-लाइसेंसीकृत जगहों पर शराब की बिक्री या परोसने पर भी सख्त रोक रहेगी। इस निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें मदिरा का जब्तीकरण और दोषियों पर आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे।

Read More : Fire Private Employees: सरकारी कार्यालयों में कार्यरत बाहरी लोगों की होगी छुट्टी, नहीं कर सकेंगे काम, प्रमुख सचिव ने जारी किया आदेश

सरकार की ओर से कलेक्टरों और पुलिस अधिकारियों से इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिया है। किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री पर नजर रखने के लिए जिला कार्यालयों एवं संभागीय एवं राज्य स्तरीय उड़दस्ता और विशेष जांच दल भी गठित किए जाएंगे, जो जिले में स्थित शराब के अवैध संकलन स्थलों की जांच करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp