रायपुर : All liquor shops will remain closed in cg : देश और दुनिया भर के तमाम हिंदुओं को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है। 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और वर्षों से इस घड़ी का इंतजार कर रहे राम भक्तो का सपना पूरा होगा। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है।
All liquor shops will remain closed in cg : सीएम विष्णुदेव से ने अपने बयान में कहा कि, हमारे सुशासन का संकल्प राम राज्य है। 22 जनवरी को रामलला मंदिर में विराजमान होने वाले हैं। 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में भी उत्साव जैसा माहौल रहेगा। इसके साथ ही सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, 22 जनवरी के दिन पूरे छत्तीसगढ़ में शुष्क दिवस रहेगा। इसका मतलब है कि, 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में शराब दुकानें बंद रहेगी। सीएम साय ने कहा कि 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में उत्सव मनाया जाएगा।