All four contractors freed from the clutches of Naxalites: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा 10 दिनों से अपहरण किए 4 ठेकेदारों में से दो ठेकेदारों को सोमवार देर रात नक्सलियों ने रिहा कर दिया है और दोनों ही ठेकेदार रिहा होने के बाद अपने घर कोंडागांव पहुंच गए हैं। रिहा करने वाले ठेकेदारों में निमेन्द्र कुमार दीवान और निलचंद नाग को रिहा कर दिया है, नक्सलियों ने आज दो और ठेकेदारों को रिहा किया। बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी ने इन ठेकेदारों की रिहाई की पहल की थी।
बताया जा रहा है कि घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोरना में सड़क निर्माण कार्य करने से नक्सली बौखलाए हुए थे और जैसे ही पेटी ठेकेदार निमेन्द्र कुमार दीवान, निलचंद नाग और अन्य उसके 2 साथी इस जगह में पहुंचे तो हथियारबंद नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया। 10 दिनों तक अपने साथ रखकर घुमाया और अब चारों ठेकेदारों को रिहा कर दिया है।
All four contractors freed from the clutches of Naxalites: दरअसल बीते 24 दिसंबर को बीजापुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित गोरना इलाके में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को देखने के लिए पेटी ठेकेदार निमेन्द्र कुमार दीवान और उनके साथ अन्य 3 साथी बिना सुरक्षा के यहां गए हुए थे, जिसके बाद 10 दिनों तक वापस नहीं लौटे, इस बीच नक्सलियों ने भी उनके अपरहण की कोई जानकारी नहीं दी और ना ही कोई पर्चा जारी किया।