विभाग के बटवारें के बाद मंत्री केदार कश्यप और टंकराम की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कहा – गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार की होगी जांच
CG Minister Statement : छत्तीसगढ़ में विभागों के बटवारे के बाद कई मंत्री लगातर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Kedar Kashyap Statement
रायपुर : CG Minister Statement : छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिय गया है। मंत्रियों के विभागों का बटवारा होने के बाद से ही उनके समर्थक लगातार उनको बधाई दे रहे हैं। विभागों के बटवारे के बाद कई मंत्री लगातर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी कड़ी में मंत्री टांकराम वर्मा और केदार कश्यप ने अभी अपनी प्रक्रिया दी।
मंत्री टांकराम वर्मा ने कही ये बात
CG Minister Statement : युवा कल्याण और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार की बहुत सारी शिकायतें हैं। मेरी कोशिश रहेगी की भ्रष्टाचार बंद हो और दोषियों पर कार्यवाही हो। विभाग के बंटवारे के बाद टंक राम वर्मा ने कहा कि राजीव मितान क्लब योजना के भ्रष्टाचार की भी जांच की जाएगी।
मंत्री केदार कश्यप ने कही ये बात
CG Minister Statement : वन, जल संसाधन और सहकारिता मंत्री बनाए जाने पर केदार कश्यप ने कहा है मैं अपनें BJP नेताओं के प्रति आभार जताता हूं। वन विभागों में हुई गड़बड़ियों की होगी जांच कांग्रेस सरकार की नियत सही नहीं थी हमारी सरकार आदिवासियों के तेंदूपत्ता का एक-एक पत्ता खरीदेगी।

Facebook



