Reported By: Sandeep Shukla
,रायपुर : Crowd At Petrol Pumps of Raipur : हिट एंड रन केस के मामलों को लेकर बनाए गए नए कानून के खिलाफ देश के कई राज्यों में ड्राइवर देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में उतर आए हैं। बस-ट्रक और टैंकरों के अलावा टैक्सियों के भी पहिये थम गए हैं। स्टैंड सूने पड़े है। हड़ताल का असर पेट्रोल पंपों पर भी पड़ा है। नतीजतन ज्यादतर पम्प में वाहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें : Hit And Run Law : नए कानून पर रण क्यों? ‘हिट एंड रन’ पर बवाल जारी, सड़कों पर मचा कोहराम
Crowd At Petrol Pumps of Raipur : राजधानी रायपुर के प्रमुख चौराहों में से एक जय स्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, समेत शहर के अन्य सभी पेट्रोल पम्पों में देर शाम से ही लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। राजधानी रायपुर के सभी पेट्रोल पंप में वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। राजधानी के कई पेट्रोल पंप मालिकों ने पंप बंद भी कर दिए हैं। वहीं जिन पेट्रोल पंपों में पेट्रोल मिल रहा है वहां 200 से 300 मीटर तक वाहनों की लाइन लगी है। लोग लाइन लगाकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं।