Rs 18 crore issued for Lalunga augmentation water supply scheme

लैलूंगा आवर्धन जल प्रदाय योजना के लिए 18 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी, निर्धारित समयावधि में काम करना होगा पूरा

Augmentation Water Supply Scheme : ‘‘लैलूंगा नगर की आवर्धन जल प्रदाय योजना’’ की पुनरीक्षित लागत 18 करोड़ 1 लाख 4 हजार रूपए की पुनरीक्षित

Edited By :  
Modified Date: September 3, 2024 / 05:03 PM IST
,
Published Date: September 3, 2024 5:03 pm IST

रायपुर : Augmentation Water Supply Scheme : अवर सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला रायगढ़, विकासखंड लैलूंगा के ‘‘लैलूंगा नगर की आवर्धन जल प्रदाय योजना’’ की पुनरीक्षित लागत 18 करोड़ 1 लाख 4 हजार रूपए की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। स्वीकृति राशि में आकस्मिक शुल्क 1 प्रतिशत की पूर्व स्वीकृति 11.53 लाख रूपए तक सीमित करने की शर्त पर प्रदान की गई है। इस योजना का वित्तीय ढांचा 70 प्रतिशत अनुदान एवं 30 प्रतिशत ऋण पर आधारित होगा।

यह भी पढ़ें : DY CM Vijay Sharma : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मेघावी विद्यार्थियों को स्वेच्छा अनुदान से 3 लाख 45 हज़ार का चेक किया प्रदान, छात्राओं के हौसलों को मिली उड़ान 

Augmentation Water Supply Scheme : इस योजना को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाना आवश्यक होगा। योजना के कार्यों के लिए निविदा आमंत्रण के पूर्व कार्य विभाग के प्रावधानों के तहत् विस्तृत प्राक्कलन बनाकर सक्षम अधिकारी से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त किया जाना आवश्यक है। इस योजना के पूर्ण होने के बाद संधारण एवं संचालन का उत्तरदायित्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत लैलूंगा, जिला रायगढ़ का होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp