Ambikapur Crime News: पांच साल की मासूम से दरिंदगी, आरोपी ने बिस्किट के बहाने ले गया था जंगल, फिर दिया वारदात को अंजाम, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ambikapur Crime News: पांच साल की मासूम से दरिंदगी, आरोपी ने बिस्किट के बहाने ले गया था जंगल, फिर दिया वारदात को अंजाम, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 11:55 AM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 11:57 AM IST

अंबिकापुर: Ambikapur Crime News प्रदेश में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन दरिंदे नाबालिग व युवती को हवस का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अंबिकापुर से सामने आया है। जहां एक 20 साल के युवक ने पांच साल की मासूम को हवस का शिकार बनाया। जिसके बाद अब पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर ली है।

Read More: मकर संक्रांति पर इन राशियों पर मेहरबान हुए ग्रहों के राजा सूर्य, दिलाएंगे चौतरफा लाभ, खूब तरक्की करेंगे ये जातक 

Ambikapur Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना उदयपुर थाना क्षेत्र की है। जहां एक 20 साल के युवक ने पांच साल की बच्ची को बिस्किट खिलाने का लालच देकर जंगल ले गया। जिसके बाद आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि बच्ची रविवार शाम को अपने घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी ने उसके पास आया और बहला फुसलाकर जंगल की ओर ले गया। जहां वारदात को अंजाम दिया है और बच्ची को जंगल में छोड़कर फरार हो गया।

Read More: Samvida Karmachari Latest News: नौकरी से निकाले गए 24 हजार संविदा कर्मचारी, संगठन ने जताया विरोध तो सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला 

घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्ची खेलते-खेलते अचानक लापता हो गई। जिसके बाद परिजनों ने काफी तलाश की। लेकिन वह आसपास और गांव में नहीं मिल रही थी। वह अपने रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रहे थे, लेकिन बच्ची के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं थी। बच्ची रोते हुए घर पहुंची तो परिजन को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद इसकी ​सूचना पुलिस को दी गई।

Read More: Stampede at Jhansi Railway Station: महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन का इतंजार कर रहे थे लोग, अचानक बदला प्लेटफॉर्म, यात्रियों में मची भगदड़ 

जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी की तलाश में जुटी। पुलिस के मुताबिक युवक के संदिग्ध जगहों पर लगातार छापेमारी की गई। इसी बीच जानकारी मिली कि आरोपी युवक गांव में एक घर में छिपा हुआ है। पुलिस की टीम तत्काल घेराबंदी की। वह घर से नहीं निकल रहा था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp