Abhanpur BEO Beating Case: प्रधान पाठक ने महिला बीईओ को पीटा, कार्यालय में घुसकर की गला दबाने की कोशिश, देखें ये वीडियो

प्रधान पाठक ने महिला बीईओ को पीटा, कार्यालय में घुसकर की गला दबाने की कोशिश, Abhanpur BEO Beating Case Update: Headmaster Beat Women Education Officer Video Viral

This browser does not support the video element.

अभनपुरः Abhanpur BEO Beating Case छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर में महिला विकासखंड शिक्षा अधिकारी से मारपीट का मामला सामने आया है। सीआर मार्किंग करने को लेकर एक स्कूल के प्रधानपाठक ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। मामले की शिकायत पर आरोपी प्रधानपाठक को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More : Theatre Actor Kills Pig: एक्टर ने मंच पर फाड़ा सूअर का पेट, फिर सबके सामने खाया कच्चा मांस, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

Abhanpur BEO Beating Case मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला अभनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का है। रसदा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ प्रधान पाठक राजन बघेल अपने सर्विस बुक में मार्किंग को लेकर अभनपुर की बीईओ धनेश्वरी साहू के पास पहुंचे थे। जहां सीआर में मार्किंग को लेकर बीईओ और प्रधान पाठक में विवाद हो गया। विवाद ज्यादा बढ़ा, तो प्रधान पाठक ने महिला बीईओ की पिटाई की कर दी।

Read More : CM Sai Tweet on Janadesh Divas: सीएम साय ने जनादेश दिवस पर जनता का जताया आभार, ट्वीट कर कहा – ‘पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि…’ 

सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विवाद के बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई। बीईओ कार्यालय के कर्मचारियों ने किसी तरह से बीच बचाव किया। महिला अफसर की शिकायत पर प्रधान पाठक के खिलाफ FIR दर्ज की गयी, जिसके बाद अब प्रधान पाठक राजन बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp