Aaj ka Mausam: नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है, जिसके चलते दिल्ली में भी बादल और कोहरा छाया रहेगा। MP-UP समेत 12 राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल में हल्की बारिश की संभावना भी है।
दक्षिण भारत में मौसम का मिजाज बदल रहा है। खासकर, तमिलनाडु में तेज आंधी के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इधर उत्तरी राज्यों में भयानक कोहरे के कारण ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित है।
बात करें मध्यप्रदेश की तो भोपाल समेत प्रदेश भर में ठंड का असर कम हुआ है। दिन के तापमान में बढ़त देखी गई है। राजधानी भोपाल में लगभग 11 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर दर्ज हुआ। हर साल की तरह इस साल भी जनवरी के अंत में ठंड का पीक दिखेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 25 या 26 जनवरी से फिर तापमान में गिरावट आएगी।
भोपाल समेत इंदौर, , भिंड ,मुरैना ,ग्वालियर, में जबलपुर रीवा , सीधी, सतना, सिंगरौली समेत प्रदेश भर के अधिकतम जिलों में आने वाले दो से तीन दिनों में मौसम साफ रहेगा। किसी भी तरीके का डिस्टरबेंस एक्टिव ना होने के चलते तेज धूप खिलने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि, एमपी में 72 घंटे में मौसम का रुख फिर बदल सकता है। इसके बाद तापमान में फिर से दिख सकती है 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।
Aaj ka Mausam: IMD के अनुसार, अगले तीन दिन घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। रिमझिम फुहारों से कोहरे का घनत्व कुछ कम होगा। ऐसे में बुधवार को कुछ देर के लिए सूरज निकल सकता है। मेरठ सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में आज मौसम में बदलाव के आसार हैं। पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से आज से वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। दिन में बादल-धूप की आंख मिचौली भी जारी रहने की उम्मीद है।