Chakubaji In Dhamtari: दिन दहाड़े युवक की हत्या, आरोपी ने चाकुओं से गोदकर उतारा मौत के घाट, वीडियो किया पोस्ट

Chakubaji In Dhamtari: धमतरी जिले में चाकूबाजो के हौसले किस तरह से बुलंद है इसकी बानगी कल बीती रात गोकुल चौक में देखने को मिली।

  • Reported By: Devendra Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - March 17, 2025 / 01:31 PM IST,
    Updated On - March 17, 2025 / 01:31 PM IST

Chakubaji In Dhamtari/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में चाकूबाजो के हौसले बुलंद है।
  • टिकेश्वर साहू नामक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई।
  • आरोपी ने मृतक के शरीर में एक के बाद एक दस बार चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।

धमतरी: Chakubaji In Dhamtari: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में चाकूबाजो के हौसले किस तरह से बुलंद है इसकी बानगी कल बीती रात गोकुल चौक में देखने को मिली। यहां टिकेश्वर साहू नामक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी ने मृतक के शरीर में एक के बाद एक दस बार चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी ने खून से सनी हथियार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड भी किया है।

यह भी पढ़ें: Raigarh Fire News: रायगढ़ के कोतरा रोड सब स्टेशन में लगी भीषण आग, दूर तक उठ रही आग की लपटें, करोड़ों का नुकसान

मामूली विवाद के बाद वारदात को दिया अंजाम

Chakubaji In Dhamtari: बताया जा रहा है कि, आरोपी इंद्रजीत साहू और मृतक टिकेश्वर साहू दोनों दोस्त है। दोनो दोस्त के बीच होली के दिन मामूली विवाद शुरू हुआ और विवाद इतना गहराया कि होली के दो दिन बाद आरोपी इंद्रजीत साहू ने टिकेश्वर साहू की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दिया। वहीं हत्या के बाद सोशल मीडिया में खून से लथपथ हथियार के साथ सबको मारने धमकी भरा पोस्ट किया। होली त्यौहार में चाकूबाजी की ये तीसरी घटना है जिनसे दो युवकों की हत्या हो चुकी है। धमतरी शहर में मानो कानून राज खत्म हो गया है। चाकूबाजी की घटना आम हो गई है जिससे शहर वासी दहशत के साए में जीने मजबूर है। बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस आरोपी को देर रात्रि गिरफ्तार किया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।