छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मुठभेड़ के दौरान एक महिला माओवादी की मौत

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मुठभेड़ के दौरान एक महिला माओवादी की मौत

  •  
  • Publish Date - March 31, 2025 / 11:06 AM IST,
    Updated On - March 31, 2025 / 11:06 AM IST

दंतेवाड़ा, 31 मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के साथ सोमवार को मुठभेड़ में एक महिला माओवादी की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला माओवादी मारी गई।

अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में सुरक्षाबलों को माओवादी विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सोमवार सुबह लगभग नौ बजे से माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार गोलीबारी जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से अब तक एक इंसास राइफल, एक महिला माओवादी का शव, गोला बारूद तथा दैनिक उपयोग का अन्य सामान बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मुठभेड़ और तलाश अभियान जारी है।

राज्य के बस्तर क्षेत्र के सुकमा और बीजापुर जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने दो मुठभेड़ों में 11 महिलाओं समेत 18 नक्सलियों को मार गिराया था।

भाषा सं संजीव सिम्मी

सिम्मी