Korea Crime News : प्रेमी और प्रेमिका को नाबालिग ने देखा इस हालत में, गुस्साए युवक ने कर दिया कांड, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

Korea Crime News : कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र के ग्राम चंपाझर में हुए बारह वर्षीय बालक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।

  • Reported By: Satish gupta

    ,
  •  
  • Publish Date - November 26, 2024 / 05:25 PM IST,
    Updated On - November 26, 2024 / 05:25 PM IST

कोरिया : Korea Crime News : कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र के ग्राम चंपाझर में हुए बारह वर्षीय बालक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, बालक ने आरोपी को उसकी प्रेमिका से गले लगते देख लिया था। उसने आरोपी से कहा था कि, वह उसके घर में बता देगा। इससे डरे व गुस्साए आरोपी ने चौदह वर्षीय नाबालिग के साथ मिलकर बालक के सिर पर पहले पत्थर से वार किया। जब वह जमीन पर गिर गया तो चाकू से उसका गला रेंतकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाए गए किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

यह भी पढ़ें : Sai cabinet big decisions: क्या खत्म होगा 5वीं 8वीं में जनरल प्रमोशन? साय कैबिनेट में परीक्षा को लेकर लिया गया बड़ा फैसला..

पिता ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

Korea Crime News : बता दें कि, कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चम्पाझर घुटरीपारा निवासी रमेश सिंह ने पटना थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसका 12 वर्षीय बेटा अमन सिंह कक्षा 7 वीं में पढ़ाई करता है। वह प्रतिदिन सुबह साइकिल से ब्रेड लेकर बेचने जाता था। ब्रेड बेचकर सुबह करीब 8 बजे तक घर लौटने के बाद स्कूल पढ़ाई करने जाता था। घटना 20 नवंबर को सुबह 6 बजे साइकिल से ब्रेड बेचने निकला था, लेकिन सुबह करीब 10 बजे तक घर नहीं आया। उसने बेटे का अपहरण की आशंका जताई थी। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था।

22 नवंबर को ग्रामीणों द्वारा पुलिस को बताया गया था कि मृतक की साइकिल 20 वर्षीय युवक महेश प्रजापति बेचने का प्रयास कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने पुलिस को यह कहते हुए गुमराह किया कि, उसे साइकिल लावारिस हालत में पड़ी मिली थी। इसी बीच गांव के ही घुटरी पहाड़ी के पास बालक का ब्रेड बेचने वाला झोला मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। इस पर पुलिस डॉग स्क्वायड व साइबर सेल की मदद से खोजबीन की तो बालक की लाश घुटरी पहाड़ी में मिली। उसका गला रेता हुआ था। गांव के ही अन्य बच्चों ने बताया कि नाबालिग डोकेश्वर सिंह (जिसने आत्महत्या की है) मृतक के साथ 20 नवंबर को देखा गया था, जबकि वह उसके साथ नहीं रहता था।

यह भी पढ़ें : Sai cabinet ke faisle: साय कैबिनेट के बड़े फैसले ! नेशनल सीड से नवीन उन्नत किस्म के बीज खरीदेगी सरकार…देखें सभी फैसले

नाबालिग आरोपी ने की आत्महत्या

Korea Crime News : इस मामले में पटना पुलिस ने 22 नवंबर को संदिग्ध डोकेश्वर सहित 2 बच्चों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। दोनों को रात करीब 9 बजे छोड़ा था। लेकिन संदिग्ध डोकेश्वर ने थाना से लौटने के बाद अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बारीकी से मामले की जांच की तो पटना थाना क्षेत्र के ग्राम बरदिया निवासी महेश कुमार प्रजापति का नाम सामने आया। वह फिलहाल अपने दादा-दादी के घर चंपाझर में रह रहा था। पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अमन सिंह की हत्या की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp