रायपुर: Raipur Bharat Mata Chowk me aag राजधानी रायपुर गुढ़ियारी इलाके में भीषण आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया है। जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के भारत माता चोक के पास स्थित विद्युत सब डिवीजन के ऑफिस में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही दमकल की 4 से 5 गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है।
Raipur Bharat Mata Chowk me aag जानकारी के अनुसार, आसपास घनी बस्तियोंको भी खाली कराया जा रहा है। घरों से लागों को बाहर निकाला जा रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि आग के गोले शहर के दूर दूर तक नजर आ रही है। बिजली दफ्तर में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। राहत एवं बचाव के लिए कर्मचारी और पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
ताजा जानकारी के अनुसार इस इलाके के कई पेड़ आग की चपेट में आ गए हैं। आसपास की बस्तियों में भी अपरातफरी का माहौल है। राजधानी रायपुर के मध्य में स्थित बिजली सब डिवीजन के दफ्तर में लगी आग के कारण लोगों में काफी दहशत फैली हुई है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि आग शहर के दूर दूर तक नजर आ रही है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग भीषण है। आग की घटना के बाद लोग डर से दफ्तर से बाहर निकलकर भाग रहे हैं। वहीं आसपास के घरों के लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। फिलहाल आग सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और दमकल की टीम लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। हालंकि इस घटना से किसी प्रकार की जनहानी की घटना सामने नहीं आई है।
▶छत्तीसगढ़: रायपुर के कोटा क्षेत्र में एक बिजली वितरण कंपनी में भीषण आग लग गई।
▶पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर मौजूद हैं।
▶राहत बचाव कार्य जारी है।@RaipurPoliceCG | #Chhattisgarh | #ChhattisgarhNews | #CGNews | #Raipur | @ChhattisgarhCMO | @CG_Police pic.twitter.com/olW6Sdx0Fg
— IBC24 News (@IBC24News) April 5, 2024
Raipur Latest Crime News: रायपुर में मकान से 62 लाख…
11 hours ago