CG News : रेलवे स्टेशन के फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल में लगी भीषण आग, आनन-फानन में यात्रियों निकाला गया बाहर, मचा हड़कंप

रेलवे स्टेशन के फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल में लगी भीषण आग, A massive fire broke out in the first class waiting hall of the railway station.

  •  
  • Publish Date - May 5, 2024 / 11:59 PM IST,
    Updated On - May 6, 2024 / 12:29 AM IST

रायपुरः CG News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित रेलवे स्टेशन में रविवार को आगजनी हो गई। यहां रेलवे स्टेशन के फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल में भीषण आग लग गई। आग लगने में स्टेशन में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। आग लगने पर वेटिंग रूम में बैठे यात्रियों को बाहर निकाला गया है। फिलहाल इसे लेकर कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

Read More : क्या ‘भगवान राम’ से इतना नफरत करती है कांग्रेस? राधिका खेड़ा के खुलासे से मचा बवाल

CG News बता दें कि इससे पहले राजधानी रायपुर के ही तेलीबांधा के पास मरीन ड्राइव में किनारे लगे बिजली के खंभे में शाम के वक्त चिंगारी उठी। फिर कुछ मिनटों में ही तारों में आग लग गई। कुछ ही पलों में खंभे से आग की लपटें उठने लगीं। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस, फायर ब्रिगेड और बिजली कंपनी को जानकारी दी। करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।

Read More : Rahul Gandhi White T Shirt : राहुल गांधी ने आखिर खोल ही दिया सफेद टी-शर्ट का राज, बताया क्यों नहीं पहनते दूसरे रंग के कपड़े?