सरकारी सिस्टम से त्रस्त जवान ने वीडियो पोस्ट कर बताया दर्द, कहा- अपनी ही जमीन पर नहीं बना पा रहा हूं घर, 9 साल से काट रहा हूं चक्कर

सरकारी सिस्टम से त्रस्त एक जवान का मार्मिक वीडियो सामने आया है। जिसमें जवान ने कहा कि वो अपनी ही जमीन पर घर नहीं बना पा रहे हैं।

Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: October 1, 2021 12:28 pm IST

रायपुर। सरकारी सिस्टम से त्रस्त एक जवान का मार्मिक वीडियो सामने आया है। जिसमें जवान ने कहा कि वो अपनी ही जमीन पर घर नहीं बना पा रहे हैं। बीते 9 सालों से सरकारी दफ्तरों और नेताओं के चक्कर काट रहे हैं। अब वर्दी उतार कर आम आदमी की तरह अपने अधिकार के लिए लड़ने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें:  पहले खिलाया जहर, फिर सौतन के बच्चों का गला दबाकर उतारा मौत के घाट, जानिए महिला ने क्यों की ये शर्मनाक करतूत

जानकारी के अनुसार लांस नायक एनके वर्मा ने वीडियो पोस्ट कर अपनी ही जमीन पर घर नहीं बना पाने का दर्द बयां किया है। वहीं अधिकारी और जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाया है। जवान ने बताया है कि 2014 में सीमांकन में जमीन को विभाग ने निजी बताया था, इसके बाद 2019 के सीमांकन में उसी जमीन को सरकारी बताया जा रहा है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को लगाया लाखों रुपए का चूना, न्याय की आस लेकर थाने पहुंचे पीड़ित

वहीं अब एक ही जमीन की 2 अलग-अलग सीमांकन रिपोर्ट से वह परेशान हो गया है। इस मामले में अधिकारियों पर लापरवाही से काम करने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें:  दिग्विजय सिंह की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही, इलाज करवाना चाहिए, शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों ने दी नसीहत


लेखक के बारे में