दुर्ग: Durg Road Accident News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई है और 15 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है, जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
Durg Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा दुर्ग जिले के दनिया गांव के पास बोरी थाना क्षेत्र में हुई है। यहां पिकअप वाहन और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई है। इस हादसे में पिकअप सवार दो महिलाओं की मौत हो गई है और 15 लोग घायल हुए हैं, जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।
Follow us on your favorite platform: