Modi Cabinet ke Faisle: छत्तीसगढ़ के इन तीन शहरों में शुरू होंगे 9 एफएम चैनल, स्थानीय भाषा में प्रसारित होंगे कार्यक्रम, मोदी कैबिनेट ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर

छत्तीसगढ़ के इन तीन शहरों में शुरू होंगे 9 एफएम चैनल, 9 FM channels will be started in these three cities of Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - August 29, 2024 / 09:04 AM IST,
    Updated On - August 29, 2024 / 09:04 AM IST

नई दिल्लीः 9 FM channels in Chhattisgarh प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने निजी एफएम रेडियो चरण-3 नीति के अंतर्गत 234 नए शहरों में 730 चैनलों के लिए 784.87 करोड़ रुपये के अनुमानित आरक्षित मूल्य के साथ तीसरे बैच की आरोही (बढ़ती हुई बोली) ई-नीलामी करवाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मोदी कैबिनेट ने जिन राज्यों में एफएम चैनलों की स्वीकृति दी है, उनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। छत्तीसगढ़ के 3 शहर जगदलपुर, अंबिकापुर और कोरबा शामिल हैं। तीनों शहरों में 3-3 चैनल स्वीकृत किए गए हैं।

Read More : शुक्र गोचर के बाद से इन राशि वालों के शुरू हो गए बुरे दिन, कभी भी लग सकता है जोर का झटका, पति-पत्नी के बीच अनबन संभव

9 FM channels in Chhattisgarh केंद्र सरकार की ओर बताया गया है कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को छोड़कर एफएम चैनल के वार्षिक लाइसेंस शुल्क (एएलएफ) के रूप में सकल राजस्व का 4 प्रतिशत लेने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। ये 234 नए शहरों/कस्बों के लिए लागू होगा। 234 नए शहरों/कस्बों में निजी एफएम रेडियो की शुरुआत से उन शहरों/कस्बों में एफएम रेडियो की अधूरी मांग पूरी होगी, जो अभी भी निजी एफएम रेडियो प्रसारण से अछूते हैं और मातृभाषा में नए/स्थानीय कंटेंट पेश करेंगे।

Read More : MP Train Cancelled: फिर बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी, तीज से पहले रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, यात्रा में जाने से पहले देखें लिस्ट 

पीआईबी में जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इससे नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे, स्थानीय बोली और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा तथा ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल को बढ़ावा मिलेगा। अनुमोदित किए गए ऐसे कई शहर/कस्बे आकांक्षी जिलों और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में हैं। इन क्षेत्रों में निजी एफएम रेडियो की स्थापना से इन क्षेत्रों में सरकारी पहुंच और सुदृढ़ होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp