Publish Date - March 24, 2025 / 01:50 PM IST,
Updated On - March 24, 2025 / 03:06 PM IST
Ad
CG Police Transfer
HIGHLIGHTS
बलौदाबाजार जिले में 86 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।
सिमगा थाना प्रभारी नरेश कुमार कांगे को भाटापारा भेजा गया।
यातायात थाना प्रभारी पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
बलौदाबाजारः CG Police Transfer छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक 86 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। इनमें निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक सहित हेड कांस्टेबल शामिल है। तबादले के संबंध में बलौदाबाजार एसपी विजय अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है।
CG Police Transfer जारी आदेश के मुताबिक 86 पुलिसकर्मियों में 4 निरीक्षक, 6 सहायक उपनिरीक्षक (ASI), 10 प्रधान आरक्षक और 66 आरक्षकों के नाम शामिल हैं। सिमगा थाना प्रभारी नरेश कुमार कांगे को अब भाटापारा भेजा गया है। वहीं गोपाल सिंह धुर्वें को यातायात से गिधपुरी ट्रांफसर किया गया है। इसके अलावा प्रवीण मिंज को यातायात सिमगा और उनेश देशमुख को राजदेवरी से यातायात थाना बलौदाबाजार का प्रभारी बनाया गया है।