CG Police Transfer: टीआई से लेकर कॉस्टेबल तक... एक साथ 86 पुलिसकर्मियों का तबादला, इस जिले के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल |

CG Police Transfer: टीआई से लेकर कॉस्टेबल तक… एक साथ 86 पुलिसकर्मियों का तबादला, इस जिले के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल

टीआई से लेकर कॉस्टेबल तक... एक साथ 86 पुलिसकर्मियों का तबादला, 86 policemen transferred simultaneously in Balodabazar district

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2025 / 03:06 PM IST
,
Published Date: March 24, 2025 1:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बलौदाबाजार जिले में 86 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।
  • सिमगा थाना प्रभारी नरेश कुमार कांगे को भाटापारा भेजा गया।
  • यातायात थाना प्रभारी पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

बलौदाबाजारः CG Police Transfer छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक 86 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। इनमें निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक सहित हेड कांस्टेबल शामिल है। तबादले के संबंध में बलौदाबाजार एसपी विजय अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More : President Droupadi Murmu CG Visit: ‘परिसीमन की सीमा है, पर दिलों में दीवार नहीं’.. छत्तीसगढ़ विधानसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने क्यों कही ये बातें? जानें यहां 

CG Police Transfer जारी आदेश के मुताबिक 86 पुलिसकर्मियों में 4 निरीक्षक, 6 सहायक उपनिरीक्षक (ASI), 10 प्रधान आरक्षक और 66 आरक्षकों के नाम शामिल हैं। सिमगा थाना प्रभारी नरेश कुमार कांगे को अब भाटापारा भेजा गया है। वहीं गोपाल सिंह धुर्वें को यातायात से गिधपुरी ट्रांफसर किया गया है। इसके अलावा प्रवीण मिंज को यातायात सिमगा और उनेश देशमुख को राजदेवरी से यातायात थाना बलौदाबाजार का प्रभारी बनाया गया है।

Read More : Anupama Written Update 24 March 2025: ख्याति-पराग बचाएंगे राही की जान, माही के होश ठिकाने लाएगी परी, अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में होगा बड़ा धमाका

छत्तीसगढ़ पुलिस के बलौदाबाजार जिले में कितने पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है?

बलौदाबाजार जिले में 86 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है, जिसमें निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल हैं।

बलौदाबाजार पुलिस महकमे में कौन-कौन से अधिकारियों का तबादला हुआ है?

बलौदाबाजार पुलिस महकमे में 4 निरीक्षक, 6 सहायक उप निरीक्षक (ASI), 10 प्रधान आरक्षक और 66 आरक्षक का तबादला किया गया है।

सिमगा थाना प्रभारी नरेश कुमार कांगे को कहां भेजा गया है?

सिमगा थाना प्रभारी नरेश कुमार कांगे को भाटापारा थाना भेजा गया है।

छत्तीसगढ़ पुलिस ट्रांसफर के आदेश कब जारी किए गए?

बलौदाबाजार एसपी विजय अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ पुलिस ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं, जिनमें 86 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।