कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन: CM भूपेश बघेल ने बदली अपनी Twitter की DP, अधिवेशन से जुड़ा हैं नया फोटो

  •  
  • Publish Date - February 22, 2023 / 04:14 PM IST,
    Updated On - February 22, 2023 / 04:14 PM IST

85TH congress plenary session: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर अकाउंट की डीपी बदल ली हैं. पहले उनकी डीपी में खुद की तस्वीर थी तो वही अब उन्होंने इसकी जगह कांग्रेस के 85वें अधिवेशन से जुड़े फोटो को नई डीपी में जगह दी हैं. इस फोटो में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ लिखे होने के साथ कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन भी लिखा हैं.

बाइक के नंबर प्लेट पर ‘योगी सेवक’ लिखना पड़ा महँगा, पुलिस ने काटा 6000 रुपये का चालान

कांग्रेस का आरोप, एस जयशंकर भारत के इतिहास के सबसे नाकाम विदेश मंत्री, सेना का मनोबल तोड़ा

85TH congress plenary session: बता दे की एआईसीसी का 85वां अधिवेशन 24, 25, 26 फरवरी को चलेगा। अधिवेशन में विभिन्न विषयो की विषय कमेटियां विमर्श करके अपनी अनुशंसा देंगी। इसके संबंध में कांग्रेस के अधिवेशन में प्रस्ताव पारित होगा। अधिवेशन के प्रथम दिन 24 फरवरी को प्रतिनिधियों का रजिस्ट्रेशन होगा। दूसरे दिन पीसीसी एवं एआईसीसी प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा। तीसरे दिन विशाल आमसभा होगी। आमसभा जोरा में कृषि विश्वविद्यालय के सामने होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें