डोंगरगढ़: Land Mafia encroach temple’s land शहर में भू माफियाओं ने प्राचीन गणेश शिव मंदिर पर कब्जा कर लिया है, जिसके कारण मंदिर के 81 साल के बुजुर्ग पुजारी अपनी जगह वापस दिलाने प्रशासन से गुहार लगाई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर पुजारी अब SDM कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
Land Mafia encroach temple’s land धरने पर बैठे गणेश जोशी ने बताया की दो महीने पहले जमीन दलाल श्याम अग्रवाल और दो लोग मंदिर दर्शन के बहाने आए फिर मंदिर की जगह को बेचने की बात कही। पुजारी ने मना करने पर धमकी दी गई। इस दौरान बीमार होने पर अस्पताल में एडमिट थे।
इसी का फायदा उठाते हुए भूमाफियाओं ने 54 सागोन के पेड़ों को काटकर जमीन को समतल कर दिया और उस पर कब्जा कर लिया। इधर एसडीएम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
CG Ki Baat: अब धर्मांतरण की बारी.. नकेल कसने की…
2 hours agoCG News: श्रमिकों के बैंक खाते में आएगी 14 करोड़…
2 hours ago