CG Road Accident: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, अलग-अलग जिलों से 8 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, अलग-अलग जिलों से 8 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

  •  
  • Publish Date - December 24, 2024 / 11:01 AM IST,
    Updated On - December 24, 2024 / 12:24 PM IST

कांकेर: CG Road Accident छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन अलग अलग जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। ऐसा ही मामला कांकेर, पेंड्रा, बलौदाबाजार, केशकाल और सूरजपुर से सामने आया है। जहां अलग अलग हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं।

Read More: Suicide In Family Conflict: पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग आ कर युवक ने मौत को लगाया गले, आत्महत्या से पहले शेयर किया वीडियो 

कांकेर में ट्रैक्टर से टकराई पिकअप

CG Road Accident पहला मामला कांकेर जिले का है। जहां एक तेज रफ्तार पिकअप खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही एक की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पिकअप में 25 लोग सवार थे और दशगात्र कार्यक्रम से सभी वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान वाहन खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

Read More: Mahakumbh 2025 Prayagraj: महाकुंभ में धर्म और आध्यात्म के साथ शहीदों के बलिदान की गाथा ..देखें IBC24 पर पूरी कवरेज

पेंड्रा में पेड़ से टकराई कार

दूसरा मामला पेंड्रा जिले से सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा पेंड्रा—बिलासपुर मार्ग पर हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर शव को पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच कर रही है।

Read More: M Kisan beneficiary status: ये किसान अब नहीं ले पाएंगे पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ! जानें क्या है कारण 

बलौदाबाजार में कार और एंबुलेंस में जबरदस्त भिड़ंत

वहीं ​बलौदाबाजार में कार और एंबुलेंस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में एंबुलेंस सवार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कुकुर्दी बायपास के पास देर रात की बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

Read More: Mahtari Vandana Yojana 2024 Latest News: महतारी वंदन योजना के 21000 हितग्राहियों का नाम काटा, 15000 आवेदन भी किए गए निरस्त, खाते में नहीं आएगी किस्त

केशकाल में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर तालाब में पलटी

केशकाल में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। हादसे में नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना जामगांव तालाब के पास हुआ है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Read More : Today News and Live Update 24 December 2024: यूपी में एक बार फिर बदमाशों का एनकाउंटर, बांग्लादेशियों को भारत में एंट्री देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जानें आज की सभी बड़ी खबरें 

सूरजपुर में अदो बाइक की भिड़ंत

सूरजपुर में भी सड़क हादसा हो गई है। यहां दो बाइक आपस में टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही एक की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मानुपर इलाके की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति क्या है?

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल के दिनों में कांकेर, पेंड्रा, बलौदाबाजार, केशकाल और सूरजपुर जैसे जिलों में अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल और कुछ की मौत भी हो चुकी है।

कांकेर में हुई सड़क दुर्घटना के बारे में क्या जानकारी है?

कांकेर जिले में तेज रफ्तार पिकअप वाहन खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। यह हादसा एक दशगात्र कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ था, जिसमें पिकअप में 25 लोग सवार थे।

पेंड्रा जिले में हुए सड़क हादसे में कौन घायल हुआ?

पेंड्रा जिले में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिससे एक बुजुर्ग की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा पेंड्रा-बिलासपुर मार्ग पर हुआ था।

बलौदाबाजार में एंबुलेंस और कार के बीच भिड़ंत में क्या हुआ?

बलौदाबाजार जिले में कार और एंबुलेंस के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई, जिसमें एंबुलेंस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा कुकुर्दी बायपास के पास हुआ था, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

केशकाल और सूरजपुर में हुए सड़क हादसों में क्या हुआ?

केशकाल में एक ट्रैक्टर तालाब में पलट गया, जिससे चालक की मौत हो गई। वहीं सूरजपुर में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है?

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त ट्रैफिक नियमों का पालन, तेज रफ्तार पर नियंत्रण, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, और बेहतर सड़क बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है।